झारखंड

jharkhand

Dhanbad News: माननीय को नहींं है झंडा संहिता और अधिनियम में बदलाव की जानकारी, जानिए क्या कहते हैं धनबाद विधायक

By

Published : Aug 13, 2023, 12:54 PM IST

धनबाद विधायक राज सिन्हा को तिरंगा फहराने को लेकर किये संशोधन के बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि वो इतना जरूर कहते हैं कि जिले में आजादी का 76वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर पार्टी लगातार काम कर रही है.

Dhanbad MLA Raj Sinha
आजादी का 76वां महोत्सव मनाया जा रहा

देखें पूरी खबर

धनबाद:लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत साल 2022 में आजादी के 75वें महोत्सव के दौरान की थी. यह दूसरा साल है, जब आजादी का 76वां महोत्सव मनाया जा रहा है. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अमृत महोत्सव के बहाने 2024 चुनाव की तैयारी

तिरंगा फहराने को लेकर संविधान में संशोधन भी किया गया ताकि शाम ढलने के बाद हर घर में तिरंगा लगा सके. संविधान में हुए इस संशोधन की जानकारी धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा को नहीं हैं. विधायक राज सिन्हा के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच तिरंगा वितरण किया जा रहा था. इस संबंध में ईटीवी भारत के द्वारा पूछे जाने पर वह जानकारी नहीं दे सके. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कोई भी अपने घर में तिरंगा लगा सकता है. यह राष्ट्रप्रेम है.

विधायक राज सिन्हा ने बताया की 14 शहर के विभिन्न चौक चराहों पर झंडा लगाने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही शहीदों और महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण किया जाना है. 14 तारीख की शाम को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा. इस दिन हमारे देश का बटवारा हुआ था. करोड़ों लोग विस्थापित हुए थे. लाखों की मौत और उनकी हत्या हुई थी. इसके विरोध में मौन जुलूस निकाला जाएगा.

जानिये क्या हैं नियमः बता दें कि देश में झंडा फहराना, प्रदर्शन या उपयोग करना ये भारतीय झंडा संहिता 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत आते हैं. इस कानून में भारत सरकार ने बदलाव किया है. जिसके बाद से रात में भी अब तिरंगा फहराने की मंजूरी दी गई है. 2022 को भारत सरकार ने इसमें संशोधन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details