झारखंड

jharkhand

70 फीसदी स्टूडेंट्स हुए फेल, आक्रोशित छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का गेट जाम कर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 21, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:28 PM IST

Demonstration of students in Dhanbad
Demonstration of students in Dhanbad

धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने गेट जाम कर हंगामा किया है. छात्र स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की मनमानी के कारण करीब 70 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं.

देखें वीडियो

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को छात्र स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों ने जाम कर जमकर हंगामा किया है. प्रदर्शन करने वाले के छात्रों का कहना है कि इस बार जो रिजल्ट आया है, वह काफी निराशाजनक है. जिसका विरोध स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर छात्र कर रहे हैं. उन छात्रों को एनएसयूआई का भी समर्थन मिला है. इनका कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन मनमानी पर उतर आई है. जिसके कारण फर्स्ट सेमेस्टर के 70% छात्रों को फेल कर दिया गया है. जबकि फेल हुए छात्रों के इससे पहले करीब 80 फीसदी मार्क्स थे.

ये भी पढ़ें:11वीं की रिजल्ट में ज्यादातर बच्चे फेल, एबीवीपी ने घेरा डीईओ कार्यालय, कहा- फिर से कॉपी की हो जांच

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप है कि इन छात्रों को फेल कर देना विश्वविद्यालय प्रबंधन की पढ़ाई व्यवस्था को उजागर करती है. छात्र अगर फेल हुए हैं तो इसकी वजह कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था ठीक नहीं होना है. जिस कारण छात्र फेल हुए हैं. छात्रों का कहना है कि बीबीएमकेयू में 31 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया था, जिसमें 22 हजार छात्रों को फेल कर दिया गया.

छात्रों का आरोप है कि बीबीएमकेयू के पोर्टल के माध्यम से छात्रों का एडमिशन हुआ था, जिसके बाद अब 80% मार्क्स लाने वाले छात्र को 20% मार्क्स ला रहे हैं. यह प्रबंधन की लचर पढ़ाई व्यवस्था के कारण हुआ है. छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधन से बातचीत करने के लिए परिसर के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया. जिसके बाद सभी छात्र आक्रोशित हो गए. मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंती और छात्रों को समझाने की कोशिश की है.

Last Updated :Jun 21, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details