ETV Bharat / state

पंचायत नहीं तो वोट नहीं! बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित लोगों ने की वोट बहिष्कार की घोषणा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 10:46 PM IST

Bokaro Steel Plant displaced announced vote boycott. बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित लोगों ने वोट बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. लोगों ने अपने तीन गांवों को पंचायत में शामिल करने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

Bokaro Steel Plant displaced people announced vote boycott from Lok Sabha Election 2024
बोकारो में विस्थापित लोगों ने वोट बहिष्कार करने की घोषणा की (Etv Bharat)

बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित लोगों ने वोट बहिष्कार करने की घोषणा की (ETV Bharat)

बोकारोः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बोकारो जिला के करीब हजारों लोगों ने वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है. बोकारो स्टील प्लांट बनने के बाद विस्थापित हुए 19 गांव में से तीन गांव बैंधमारा, धनघरी और वास्तेजी के लगभग 12 हजार मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया.

इन तीन गांव के लोगों ने अपने गांवों को पंचायत में शामिल करने की मांग की. पंचायत नहीं तो वोट नहीं लिखा बैनर लगाकर वोट के बहिष्कार की घोषणा कर दी है. इस वोट बहिष्कार के लिए ग्रामीण बैनर-पोस्टर लेकर पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ गांव में जुलूस भी निकाला और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई.

लेकिन पंचायत नहीं बनने के कारण उनके गांव का विकास रुका हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस बार निर्णय लिया है कि हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे ताकि सरकार तक उनकी आवाज जाए और इन गांवों को पंचायत में शामिल किया जाए. उनका कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकारें चुन सकते है लेकिन गांव की सरकार नहीं, इसलिए अब केंद्र और राज्य की सरकार वे क्यों चुनें.

क्या है मामला

बोकारो स्टील लिमिटेड के तहत प्लांट के निर्माण के बाद उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के 19 गांवों को न तो पंचायत में और न ही किसी अन्य व्यवस्था में शामिल किया गया. जिसके कारण इन गांवों में रहने वाले हजारों गरीब, आदिवासियों और अन्य जातियों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका है. जिसके कारण इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, साथ ही वे सुविधाओं से भी वंचित हैं. बता दें कि यहां के लोग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में सिंदरी एफसीआई के विस्थापितों ने किया वोट बहिष्कार का ऐलान, कहा- आजाद भारत के गुलाम नागरिक की तरह जी रहे हैं जीवन - Vote Boycott In Dhanbad

इसे भी पढ़ें- बोकारो के उलगोड़ा पंचायत के 6000 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस, डालेंगे वोट - Ulgoda Panchayat of Bokaro

इसे भी पढ़ें- दुमका में वोट बहिष्कार! पर्वतपुर के लोगों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.