ETV Bharat / state

बोकारो के उलगोड़ा पंचायत के 6000 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस, डालेंगे वोट - Ulgoda Panchayat of Bokaro

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 9:25 AM IST

Ulgoda Panchayat of Bokaro. बोकारो के उलगोड़ा पंचायत के 6000 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना फैसला बदला. ग्रामीण सर्वे बंदोबस्ती में हुई त्रुटियों में सुधार की मांग कर रहे हैं.

Ulgoda Panchayat of Bokaro
उलगोड़ा पंचायत के ग्रामीण (ETV BHARAT)

मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस (ETV BHARAT)

बोकारो : जिले के चास प्रखंड के उलगोड़ा पंचायत के करीब 6000 मतदाताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद वोट बहिष्कार का अपना फैसला बदल दिया है. पंचायत के मतदाता अब लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस पंचायत में 6000 मतदाता हैं जो प्रशासनिक पहल के बाद अब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मीडिया के माध्यम से करीब 6000 मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव ने चास एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले पर चर्चा की.

अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि बंदोबस्ती को लेकर जिला प्रशासन के पास जो भी अधिकार है उसका प्रयोग कर इसे दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सर्वे बंदोबस्ती में जो त्रुटियां हैं, उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. अ

धिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने कहा है कि वे मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद इस बार फिर से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

बता दें कि चास प्रखंड के उलगोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने सर्वे बंदोबस्ती में त्रुटि होने की बात कहते हुए गांव में बैनर लगाकर वोट बहिष्कार का एलान कर विरोध जताया था.

यह भी पढ़ें: दुमका में वोट बहिष्कार! पर्वतपुर के लोगों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, एसडीओ के समझाने पर भी 441 वोटर्स ने नहीं किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: पलामू के लोहबंधा गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान, मतदान केंद्र बदलकर 12 किलोमीटर दूर करने से हैं नाराज - Villagers boycott voting in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.