झारखंड

jharkhand

धनबाद में सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान कोयला माफिया ने मारपीट की, शिकंजे में एक कोयला व्यवसायी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 11:00 PM IST

Assault with CISF team in Dhanbad. धनबाद में सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान कोयला माफिया ने मारपीट की है. निरसा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ शीतलपुर की टीम पर हमला करते हुए उनके साथ कोयला माफियाओं ने मारपीट की है.

Crime Coal mafia attacked during CISF patrol in Dhanbad
धनबाद में सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान कोयला माफिया ने मारपीट की

धनबाद में सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान कोयला माफिया ने मारपीट की

धनबादः सीआईएसएफ टीम के द्वारा कोलियरी इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथ मारपीट की गई है. मामले को लेकर सीआईएसएफ के द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीआईएसएफ की टीम ने एक व्यक्ति को मौके से पकड़ पुलिस के हवाले किया है.

निरसा थाना क्षेत्र के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत श्यामपुर बी कोलियरी समीप सीआईएसएफ शीतलपुर की टीम पर हमला कर दिया और कोयला माफियाओं ने मारपीट की है. जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने पिस्टल के साथ कोयला व्यवसायी रमाशंकर सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सीआईएसएफ हेड की तरफ से एक लिखित शिकायत निरसा थाना में दी गयी है. वहीं इस घटना को रमाशंकर ने निराधार बताया है. उल्टे उन्होंने वर्दी में मारपीट करने 10 लाख रुपये और पिस्टल छीनने का आरोप रमाशंकर सिंह ने मीडिया के समक्ष लगाया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि सीआईएसएफ की टीम मुगमा एरिया श्यामपुर बी इलाके में गश्ती कर रही थी. इस दौरान रमाशंकर सिंह व स्थानीय लोगों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी है. जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है. सरकारी कार्य में बाधा डालने डालने व अन्य कार्रवाई की जा रही है.

वहीं मामले को लेकर कोयला व्यवसायी रमाशंकर सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि चार पांच लोग सीआईएसएफ की वर्दी में उनके साथ मारपीट की. उनके पास दस लाख रुपए और उनकी पिस्टल छीन लिए और उन्हें गाड़ी में बैठाकर निरसा थाना ले आए.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में फायरिंग! महिलाओं को अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना पड़ा महंगा, तस्करों ने घर पर किया हमला

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बिरनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित 7 घायल

इसे भी पढ़ें- धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details