धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला
Published: Nov 10, 2023, 10:43 AM


धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला
Published: Nov 10, 2023, 10:43 AM

धनबाद के वासेपुर में बमबाजी और मारपीट हुई है. भूली ओपी क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों का हमला हुआ है. जिसमें लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी और घर पर बम फेंकने का भी आरोप लगा है. Bombing and fighting in Wasseypur.
धनबादः जिले के वासेपुर पांडरपाला में एक परिवार के ऊपर कुछ दबंग युवकों ने हथियार के साथ हमला कर दिया. लड़कों द्वारा घर के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस दौरान दबंग युवकों के द्वारा बमबाजी करने की बात पीड़ित परिवार ने कही है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
भूली ओपी क्षेत्र में वासेपुर पांडरपाला के रहने वाले मो. शाहजहां के घर पर कुछ दबंग युवकों ने बुधवार रात हथियार के साथ हमला कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान दबंग युवकों ने घर पर बम भी फेंका. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोगों को चोटें आई हैं. मो. शाहजहां ने बताया कि मारपीट में शामिल लोग दबंग किस्म के हैं, इलाके में ये लोग रंगदारी करते हैं और आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. मो शाहजहां ने पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी भूली ओपी में दर्ज कराया है. सभी नामजद आरोपी भूली ओपी क्षेत्र रहमतगंज के रहने वाले हैं.
पीड़ित मो. शाहजहां ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग सवा नौ बजे दबंग युवकों ने घर पर आकर बमबाजी की. उनकी मां हाजरा खातून के द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इस बीच बचाव करने गये भाई मो. सलीम के साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट में मां और भाई दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. मो. शाहजहा के द्वारा भूली ओपी में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
