झारखंड

jharkhand

देवघर उपायुक्त ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, श्रद्धालुओं को लेकर किए गए व्यवस्था का लिया जायजा

By

Published : Jan 24, 2023, 6:57 AM IST

Deoghar Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri
देवघर उपायुक्त ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण

देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार की रात औचक निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान सर्राफ स्कूल, कन्या पाठशाला, हिंदी विद्यापीठ आदि जगहों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को लेकर किए गए व्यवस्था का जायजा लिया.

देवघरः उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार की रात औचक निरीक्षण करने के लिए निकले. इस दौरान श्रद्धालुओं को लेकर बनाए गए कैंप और बाबा भोले नाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं से बातचीत की और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःसावन की पहली सोमवारी, बाबाधाम में गूंजा हर-हर महादेव का नारा

मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर सर्राफ स्कूल, कन्या पाठशाला, हिंदी विद्यापीठ आदि जगहों पर यात्री शेड बनाया गया है. इन यात्री शेड में सभी मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई गई है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इन यात्री शेड में पहुंचे और तिलकहरुए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं से संबंधित जानकारी ली. श्रद्धालुओं ने उपायुक्त से कहा कि बाबा मंदिर में जलार्पण को लेकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु डाक बम होते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जाए. इसपर उपायुक्त ने कहा कि शीघ्र विचार कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्राफ स्कूल परिसर में स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवियों और जेएसएलपीएस की मदद से निःशुल्क अस्थाई स्टॉल लगाए, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से पत्तों से बने दोना, पत्तल, प्लेट का उपयोग कर सके. इसके साथ ही कम से कम थर्मोकोल और प्लास्टिक का उपयोग हो सके.

उपायुक्त ने नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली व्यवस्था के साथ साथ पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, स्थाई शौचालय की व्यवस्था को स्वच्छ और दुरुस्त रखें, ताकि तिलकहरुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके. उपायुक्त ने तिलकहरुए श्रद्धालुओं को लेकर किए गए व्यवस्था का जायजा लेने के बाद बसंत पंचमी को लेकर किए जा रहे तैयारियों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details