झारखंड

jharkhand

चतरा में कोरोना जांच कराने पहुंचा नक्सली, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

By

Published : Mar 20, 2021, 7:27 PM IST

चतरा में एक नक्सली कोरोना की जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचा. कोरोना जांच से पहले पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने नक्सली का मेडिकल कराया और उसे जेल भेज दिया. नक्सली पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाने का आरोप है.

Naxali arrested in chatra
कोरोना जांच कराने पहुंचा नक्सली गिरफ्तार

चतरा:जिले में नक्सलियों को भी अब कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है. इसका खुलासा तब हुआ जब एक नक्सली कोरोना की जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचा. कोरोना की जांच होती उससे पहले पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नक्सली का नाम मनीष यादव है जो डुमरवार गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग: 20-21 मार्च को दिखती है अनोखी खगोलीय घटना, मेगालिथ पत्थरों के बीच से निकलता दिखता है सूर्य

नक्सली पर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने का आरोप

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि नक्सली पर 13 नवंबर 2015 को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे. इसमें रामप्रीत पासवान की मौत हो चुकी है जबकि रामस्वरूप पासवान पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. मनीष 6 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस मनीष के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.

एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष यादव जिला मुख्यालय आ रहा है. एसडीपीओ को मनीष की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. इसके बाद नक्सली की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई. जैसे ही मनीष सदर अस्पताल पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मनीष का मेडिकल करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मनीष से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details