झारखंड

jharkhand

Bokaro News:बोकारो में प्रथम योग आधारित क्रीड़ा प्रतियोगिता 30 सितंबर को, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 12:59 PM IST

बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसमें डीपीएस बोकारो भी सहयोग करेगा. अलग-अलग समूहों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-September-2023/jh-bok-02-firstdistrictlevelyoga-basedsportscompetitioninbokaroon30th-10031_16092023172710_1609f_1694865430_864.jpg
Yoga Based District Level Championship In Bokaro

बोकारोः जिले में योग को क्रीड़ा के रूप में जन-जन तक सुलभ और सहज बनाने के उद्देश्य से प्रयासरत बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एक विशेष आयोजन करने जा रहा है. पहली बार योग आधारित जिलास्तरीय चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा. जिसकी मेजबानी सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो करेगा. बोकारो में योग आधारित यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता होगी. इसकी खासियत यह है कि इसमें बच्चे, युवा और अधेड़ सभी उम्र के प्रतिभागी योग में अपनी कला और दमखम का प्रदर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Bokaro News: बोकारो में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रीय उपनिदेशक, सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट से की पूछताछ

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्यःयोग आधारित प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय एसोसिएशन के बोकारो जिला इकाई के अध्यक्ष और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक में लिया गया था. इस संबंध में प्रचार्य डॉ गंगवार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के किसी भी विद्यालय, क्लब के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 250 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इच्छुक प्रतिभागी https://form.jotform.com/232572682692061 लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रतियोगिता के दिन 30 सितंबर को प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन स्लिप के अलावा अपने आधार कार्ड और आयु प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रातः 8 बजे रिपोर्ट करेंगे.

छह समूहों में प्रतियोगिता होगी आयोजितः बालक-बालिका और महिला-पुरुष वर्ग के लिए छह समूहों में यह चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. सब-जूनियर में 9-14 आयु वर्ग, जूनियर में 14-18 आयु वर्ग, सीनियर में 18-28 आयु वर्ग, सीनियर- ए में 28-35 आयु वर्ग, सीनियर- बी में 35-45 आयु वर्ग और सीनियर-सी में 45-55 आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे. जिसमें पारंपरिक योगाभ्यास और कलात्मक योगाभ्यास संबंधी स्पर्धाएं होंगी. सीनियर- ए से सीनियर-सी ग्रुप वाले केवल पारंपरिक योग में ही भाग सकेंगे. बाकी समूहों के प्रतिभागी दो प्रतियोगिता में ही भाग ले सकेंगे. पारंपरिक योग (ट्रेडिशनल योगा) के तहत सामान्य योगाभ्यास, आसन आदि से संबंधित स्पर्धाएं होंगी, जबकि कलात्मक योग (आर्टिस्टिक योगा) में संगीत की धुन पर लयबद्ध तरीके से योग की विभिन्न मुद्राओं से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

सफल प्रतिभागियों को नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मिलेगा अवसरः डॉ गंगवार ने बताया कि जिलास्तर पर सफल रहे प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फिर उसके विजेता नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि योग हमारी सनातन सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर है. यह स्वस्थ शरीर और मन के लिए आवश्यक है. लोग योग के प्रति जागरूक बने, यही एसोसिएशन का उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details