झारखंड

jharkhand

रांची: वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिम्स

By

Published : Aug 2, 2020, 7:48 AM IST

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

young man died due to thundering in Ranchi
युवक की मौत

रांची: जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के टांगर पंचायत अंतर्गत ग्राम देशवाली में वज्रपात से युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रंजीत उरांव पिता सीबरा उरांव बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वह रोजाना की तरह घर के बाहर काम कर वापस आया था, तभी बारिश शुरू हो गई और घर ना आकर पेड़ के नीचे छिपने लगा. इस दौरान युवक वज्रपात की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी देखें-कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

घटना की जानकारी मिलते ही चान्हो पुलिस मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना चली गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details