ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:52 PM IST

Naxalite Dit Nag arrested in khunti, Naxalite arrested in khunti, PLFI Naxalite arrested in khunti, खूंटी में नक्सली दीत नाग गिरफ्तार, खूंटी में  नक्सली गिरफ्तार, खूंटी में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में नक्सली दीत नाग

17:27 August 01

दो लाख का इनामी नक्सली दीत नाग को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

खूंटी: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर दीत नाग को गिरफ्तार किया है. दीत नाग पर झारखंड सरकार ने दो लाख का इनाम भी रखा है.

त्वरित कार्रवाई

इस संबंध में खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के रायतोडांग जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है. सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, पिट्ठू सहित एके-47 के 11 गोली, नक्सली संगठन का रसीद चंदा और पर्चा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- शहरी क्षेत्र के निचली इलाकों में घुसा गंगा नदी का पानी, लोग परेशान

नक्सलियों को बड़ा झटका

एसपी ने बताया कि एरिया कमांडर खूंटी जिले में काफी सक्रिय था और इसके ऊपर हत्या, रंगदारी, लेवी वसूलने जैसे 20 से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. 2019 में खूंटी पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र में 5 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मुठभेड़ में इस नक्सली को भी पुलिस की गोली लगी थी, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर वह भाग खड़ा हुआ था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली की AK-47 राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया था. दीत नाग की गिरफ्तारी से पीएलएफआई के शीर्ष नक्सलियों को एक बड़ा झटका है, जबकि खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि.

Last Updated :Aug 1, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.