झारखंड

jharkhand

कृषि कानून को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने जताया विरोध, कहा- किसानों के साथ सरकार कर रही है बर्बरता

By

Published : Dec 2, 2020, 6:04 PM IST

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय ओबीसी ने नए कृषि कानून का विरोध किया. मोर्चा ने कृषि कानून की कॉपी को जलाया. इसके साथ ही किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

protests against agriculture law by burning copy in ranchi
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने प्रति जलाकर विरोध किया

रांची: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून पारित किए जाने के बाद लगातार किसानों ने कृषि कानून को रद्द करने की मांग की है. जिसको लेकर कई दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. कई जगह में प्रदर्शन के दौरान किसानों के ऊपर वाटर कैनन और लाठीचार्ज प्रशासन ने किए हैं. जिसका कई जगहों पर विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय ओबीसी ने कृषि कानून का विरोध किया और कृषि कानून के प्रति को जलाया गया. इसके साथ ही किसानों के किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया.

देखें पूरी खबर


'सरकार है किसान विरोधी'
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लाए हैं वह किसान विरोधी है. इससे किसानों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं होने वाला है. इससे मुनाफाखोरी बढ़ेगी और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार यह कानून किसानों पर थोपने का काम कर रही है.

ये भी पढ़े-विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर


कृषि कानून का विरोध
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रशासन ने किसानों के ऊपर लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. इससे यह पता चलता है कि सरकार जबरन किसानों पर यह कानून थोपने का काम कर रही है. सरकार किसानों की बातों को सुनने का तैयार नहीं है. इस कृषि कानून का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा पूरे देश भर में विरोध करता है और इसी कड़ी में झारखंड में इसका विरोध किया जा रहा है और आगे इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details