ETV Bharat / city

विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर 

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:44 PM IST

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विधायक ढुल्लू महतो को दिए गए जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Petition filed in SC for cancellation of dhullu mahato bail in ranchi
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

रांची: यौन शोषण के आरोपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हाई कोर्ट से दिए गए जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. पीड़िता प्रार्थी ने विधायक पर बार-बार धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमानत को रद्द करने की मांग की है. मामले पर शीघ्र सुनवाई हो सकती है.

देखें पूरी खबर
अपनी ही पार्टी की नेता का यौन शोषण करने का आरोप विधायक ढुल्लू महतो पर है. उस मामले में धनबाद की निचली अदालत में ट्रायल चल रहा है. धनबाद कि निचली अदालत से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. उसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. विधायक ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट से उन्हें जमानत दी गयी थी, अभी वह जेल से बाहर हैं.

ये भी पढ़े- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पाकुड़-रामपुरहाट रेलखंड पर चार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुुआ शुरू

पीड़िता ने हाई कोर्ट से दिए गए जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि विधायक दबंग हैं, सुनवाई को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए जब तक जेल में नहीं रहेंगे, निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी. यही कारण है कि इनकी जमानत रद्द की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.