हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

SHIMLA: ढली थाने के समीप लैंडस्लाइड, वाहनों की आवाजाही ठप

By

Published : Sep 5, 2021, 5:27 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बीती रात हुई से ढली थाना के समीप भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा गिर गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. भूस्खलन होने से सुबह से दोनों तरफ से जाम लगा हुआ है. वहीं, सड़क को पूरी तरह वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है और वाहनों को संजौली-ढली बाई पास से भेजा जा रहा है. वहीं, मलबे को हटाने में लोक निर्माण विभाग सड़क को खोलने में जुटा है. हालांकि यहां सड़क को चौड़ा करने का काम लगा हुआ था और सुबह से ही यहां मलबा गिर रहा था और दोहपर बाद सड़क पर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें और मलबा गिर गया. सड़क अवरुद्ध होने से सेब की गाड़ियां भी बाई पास से भेजी जा रही हैं और शाम 6 बजे तक सड़क खोलने का लोक निर्माण विभाग दावा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details