हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आग की भेंट चढ़ गई सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस, करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा

By

Published : Mar 23, 2023, 3:34 PM IST

ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Dhamandari village of Una
ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई.

ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई.

ऊना: जिला ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस में आग लग गई. हादसे में स्कूल प्रबंधन को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत यह रही कि जिस समय School Bus आग की चपेट में आई उस समय बस में कोई भी सवार नहीं था और बस सड़क किनारे पार्क की गई थी. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही Fire Department की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की Investigation शुरू कर दी है.

रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल की है बस: उपमंडल ऊना के गांव धमांदरी में सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक आग लग गई. हादसे में बस बुरी तरह से जल कर राख हो गई. वहीं, घटना में कोई जानी नुकसान होने की खबर नहीं मिली है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार रात को रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर बस को गांव धमांदरी में सड़क किनारे खड़ी करके अपने घर चला गया. गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब बस में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गई.

जली हुई स्कूल बस.

बस में आग लगने के कारणों का अभी नहीं लगा पता:आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने Fire Department को सूचित किया. वहीं, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है, लेकिन 10 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल की ये बस पिछले करीब 13 सालों से इसी जगह पर पार्क की जा रही है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. SP अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है. बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details