ETV Bharat / entertainment

Martyrs Day : शहीद दिवस पर सोनू सूद ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, फैंस बोले- आप दोनों पंजाब के शेर

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:55 PM IST

Martyrs Day : शहीद दिवस पर गरीबों के मसीहा सोनू सूद को उनके फैंस पंजाब का शेर बता रहे हैं. साथ ही उनकी तुलना देश के लिए अपनी जान दाव पर लगाने वाले क्रांतिवीर शहीद भगत सिंह से कर रहे हैं.

Martyrs Day
शहीद दिवस

मुंबई : गरीबों के मसीहा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद उन लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं, जिनकी एक्टर ने कोरोनाकाल में लगे लंबे लॉकडाउन में निस्वार्थ तन-मन और धन से खुलकर सेवा की थी. अपनी इस दरियादिली की वजह से सोनू सूद देश के रियल हीरो बन गए हैं. अब सोनू सूद ने 23 मार्च 2023 को देश की आजादी के लिए खुशी-खुशी अपने प्राण त्याग देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बरसी पर उन्हें याद कर सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह शहीद भगत सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. अब उनके फैंस उन्हें पंजाब का शेर बता रहे हैं और साथ ही शहीद भगत सिंह से उनकी तुलना कर रहे हैं.

सोनू सूद ने दी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि

बता दें, सोनू सूद ने 23 मार्च को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बरसी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शहीद भगत सिंह के किरदार में दिख रहे हैं. बता दें, ये तस्वीरें सोनू सूद की डेब्यू फिल्म 'शहीद ए आजम' की हैं, जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया था. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनू ने लिखा है, '23 मार्च शहीद दिवस, भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को याद किया, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि अपनी डेब्यू फिल्म शहीद ए आजम में मुझे शहीद भगत सिंह का किरदार करने का मौका मिला'.

आप दोनों पंजाब के शेर- फैंस

अब सोनू सूद के इस पोस्ट पर उनके फैंस शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और फैंस उनके इस पोस्ट पर शानदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक्टर सोनू सूद और शहीद भगत सिंह दोनों को ही उनके काम के चलते पंजाब का शेर बताया है'. अब सोनू सूद के यह पोस्ट फैंस के बीच बहुत प्यार बटोर रहा है.

ये भी पढे़ं : Sonu Sood Meets Amarjeet Jaiker : मुंबई पहुंचा बिहारी ब्वॉय अमरजीत जयकर, सोनू सूद ने दिया है गाने का ऑफर

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.