हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Paonta Sahib: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी गोविंद घाट नवीनीकरण की आधारशिला

By

Published : Apr 23, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:07 AM IST

सिरमौर जिले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पांवटा साहिब का एकदिवसीय दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 'यमुना घाट उत्सव 2023' में सम्मिलित होते हुए 65 करोड़ रुपये की लागत से यमुना घाट के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी.

Union Minister Gajendra Shekhawat laid foundation stone of Govind Ghat renovation
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी गोविंद घाट नवीनीकरण की आधारशिला

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 22 अप्रैल को पांवटा साहिब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने पांवटा साहिब के 'यमुना घाट उत्सव 2023' में शिरकत की. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यमुना नदी के किनारे गोविंद घाट के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये की योजना की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल और नदियों का संरक्षण करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है.

65 करोड़ रुपये की लागत से होगा यमुना घाट का नवीनीकरण: हरि यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब ने 'यमुना घाट उत्सव 2023' का आयोजन किया. इस दौरान पांवटा साहिब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पहले मां यमुना का विधिवत पूजन किया. पांवटा साहिब में यमुना घाट के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि यहां लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यमुना घाट उत्सव 2023 में हुए शामिल

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यों की डीपीआर बना कर, प्रदेश सरकार को साथ लेकर इन सब कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के साथ यमुना के संरक्षण के नए युग की भी शुरुआत होगी. उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण को हमें अपनी आदत बनाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम स्वच्छ वातावरण और पर्याप्त जल प्रदान कर सकें.

'नदियों के संरक्षण के लिए सबका आगे आना जरूरी': कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि विश्व के टॉप रीस्टोरेश प्रोजेक्टों की सूची में भारत का नमामि गंगे प्रोजेक्ट पांचवें पायदान पर है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पीएम मोदी और सरकार की वजह से ही नहीं बल्कि जनता के सहयोग से संभव हुआ है. पावंटा साहिब आने पर केंद्रीय मंत्री को पूर्व सैनिक संगठन, संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री समेत कई संस्थाओं ने सम्मानित किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सभी को जल और नदियों का संरक्षण करना होगा.

ये रहे शामिल: इस अवसर पर हरि यमुना सहयोग समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कोहली, उपाध्यक्ष हिमाचल रत्न महेंद्र शर्मा, पटियाला से बॉलीवुड मशहूर बांसुरी वादक उस्ताद मुज्तबा हुसैन समेत कई लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:Yamuna Ghat Festival in Paonta: यमुना घाट उत्सव मनाया जाएगा कल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे शिरकत

Last Updated :Apr 23, 2023, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details