हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में खाद का भारी संकट, हमीरपुर में खून की कमी से जूझ रहे 50 फीसदी बच्चे, पढ़ें हिमाचल की खबरें 5 PM

By

Published : Nov 29, 2022, 5:01 PM IST

हिमाचल में खाद संकट गहराने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खाद की कमी की वजह से हिमफेड के गोदाम अभी खाली पड़े हैं. ऐसे में किसानों के सामने भी समय पर मटर, आलू व गेहूं आदि बिजाई की समस्या खड़ी हो गई है. हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर के मुताबिक रबी सीजन में बिजाई के वक्त खाद न मिलने का सीधा असर गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों के साथ-साथ सेब के उत्पादन पर भी पड़ेगा. वहीं, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त का कहना है कि खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा और हिमफेड की ओर से खाद का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Fertilizer crisis in Himachal)

हिमाचल की खबरें
हिमाचल की खबरें

सिरमौर: पति से मिलने जा रही पत्नी को नाबालिग ने दी लिफ्ट, फिर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म

नाहन से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला शाम को अपने पति से मिलने जा रही थी तभी गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने उसे बाइक पर लिफ्ट दी और फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पढ़ें ( Nahan Crime News)

नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में उठेगा लावारिस कुत्तों का मुद्दा, पशुपालन विभाग के साथ चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

हमीरपुर शहर में आवारा कुत्तों की समस्या से आए दिन लोगों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में अब चुनावी आचार संहिता हटते ही नगर परिषद में विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुत्तों के पंजीकरण को लेकर नियम बनाए जाएंगे और वार्षिक शुल्क सहित कुत्तों की टीकाकरण की भी विस्तृत जानकारी ली जाएगी. (issue of stray dogs in hamirpur)

इमरजेंसी होने पर में संजीवनी मॉडल बचाएगा मरीज की जान, नन्हें वैज्ञानिक अनुज ने तैयार की व्हीलचेयर

मिडिल स्कूल घराना, कुल्लू के विद्यार्थी अनुज ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो इमरजेंसी होने पर मरीज की जान बचाने में सहायक होगा. मॉडल के अनुसार इमरजेंसी केस होने पर व्हीलचेयर पर मरीज के बैठते ही डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिल जाएगी. व्हीलचेयर में तीन बटन लगाए गए हैं. एक बटन डॉक्टरों को जानकारी देगा. वहीं, दूसरे बटन से हार्ट अटैक और तीसरे बटन से एक्सीडेंटल केस की जानकारी डॉक्टर तक पहुंचेगी.

कुल्लू: वार्ड-9 के गौसदन में 120 पशुओं का वैक्सीनेशन, टैगिंग भी की

कुल्लू में लंपी वायरस के बढ़ते मामले को लेकर अब पशुपालन विभाग सतर्क है. विभाग की टीमें लगातार विभिन्न जगहों पर जाकर पशुओं का वैक्सीनेशन कर रही है. कुल्लू के वार्ड नंबर 9 में गौ सदन के पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया. साथ ही पशुओं की टैगिंग भी की गई. (Lumpy virus)

हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन

हिमाचल में खाद संकट गहराने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खाद की कमी की वजह से हिमफेड के गोदाम अभी खाली पड़े हैं. ऐसे में किसानों के सामने भी समय पर मटर, आलू व गेहूं आदि बिजाई की समस्या खड़ी हो गई है. हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर के मुताबिक रबी सीजन में बिजाई के वक्त खाद न मिलने का सीधा असर गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों के साथ-साथ सेब के उत्पादन पर भी पड़ेगा. वहीं, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त का कहना है कि खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा और हिमफेड की ओर से खाद का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Fertilizer crisis in Himachal)

क्रिसमस और न्यू ईयर में हिमाचल जाने की कर रहे प्लानिंग तो ये खबर आपके लिए है...

नए साल का जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लग गए हैं. लोग पहाड़ों की रानी में जाकर नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.ऐसे में अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है. पढ़ें. (tourism business in himachal pradesh)

सिरमौर में एसआईयू टीम की कार्रवाई, चरस की खेप के साथ दबोचा आरोपी

सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ने पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत एक आरोपी को चरस की खेप के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है. तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 525 ग्राम चरस बरामद की. पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है. (Charas smuggler arrested in Sirmaur)

हमीरपुर में खून की कमी से जूझ रहे 50 फीसदी बच्चे, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया विशेष अभियान

हमीरपुर जिले में लगभग 50 फीसदी बच्चे खून की कमी से जूझ रहे हैं. खानपान सही ना होने और फास्ट फूड के प्रचलन के कारण बच्चे एनीमिया के शिकार हैं. हमीरपुर में स्कूली छात्रों की और 5 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 1 लाख 25 हजार है. इनमें से कम से कम 50 फीसदी बच्चे एनीमिया का शिकार हैं. (anemia in children of hamirpur)

AAP का राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना होगा पूरा! हिमाचल और गुजरात पर टिकी नजर

आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए जोर आजमाइश कर रही है. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का कद बढ़ेगा. राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जो मानक रखे गये हैं, क्या उसपर आप खरा उतर पाएगी जानिए के लिए पढ़ें पूरी खबर..

धर्मशाला: पैराग्लाइडिंग का कारोबार ठप, इंद्रूनाग साइट को डेवलप करने की उठी मांग

धर्मशाला के इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर कारोबार एक बार फिर से धीमा हो गया है. घाटी में पर्यटकों की कमी के चलते बहुत कम लोग पैराग्लाइडिंग का मजा ले रहे हैं. ऐसे में इस काम से जुड़े लोग सरकार से साइट पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं में इजाफा करने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें. (Paragliding business stalled in Dharamshala)

ABOUT THE AUTHOR

...view details