ETV Bharat / state

कुल्लू: वार्ड-9 के गौसदन में 120 पशुओं का वैक्सीनेशन, टैगिंग भी की

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:46 PM IST

कुल्लू में लंपी वायरस के बढ़ते मामले को लेकर अब पशुपालन विभाग सतर्क है. विभाग की टीमें लगातार विभिन्न जगहों पर जाकर पशुओं का वैक्सीनेशन कर रही है. कुल्लू के वार्ड नंबर 9 में गौ सदन के पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया. साथ ही पशुओं की टैगिंग भी की गई. (Lumpy virus)

Lumpy virus vaccination
पशुपालन विभाग

कुल्लू: जिला कुल्लू में लंपी वायरस के बढ़ते मामले को लेकर अब पशुपालन विभाग पशुओं के वैक्सीनेशन में जुट गया है, ताकि पशुओं को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके. विभाग ने नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 9 में गौ सदन के पशुओं का वैक्सीनेशन किया. इसके साथ ही अलावा पशुओं की टैगिंग भी की गई. (kullu lumpy virus) (Lumpy virus)

बचा दें, जिला अभी तक कुल्लू में पशुओं में 139 लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अब तक 11 की मृत्यु हो चुकी है, जिला कुल्लू के विभिन्न अप मंडलों में भी लंपी वायरस के रूप को देखते हुए पशुपालकों में दहशत का माहौल है. कई जगह पर कर्मचारियों की कमी के चलते वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी काफी धीमी गति से चल रहा है. पशुपालक तीर्थ राम, मनोज कुमार और अशोक ने सरकार से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेजी लाए जाने की मांग की है. (Vaccination in Gausadan)

गौसदन के संचालक अनुज सूद ने बताया कि उनके गौसदन में करीब 120 पशु हैं. उनके गौसदन में अभी तक कोई भी केस सामने नहीं आया है. आज मंगलवार को उन्होंने गौसदन के सभी पशुओं को लंपी का टीका लगवा दिया है. अनुज सूद ने बताया कि अगर उनके गौ सदन में कोई भी केस सामने आता है तो उन मवेशियों को अलग से रखने के भी इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ें- धर्मशाला: पैराग्लाइडिंग का कारोबार ठप, इंद्रूनाग साइट को डेवलप करने की उठी मांग

वही, पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ललित का कहना है कि वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग जगह पर जाकर विभाग की टीमें वैक्सीन लगा रही है और पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है. पशु पालकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि अगर घरों में मवेशियों में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो उन पशुओं को अलग रख कर उनका उपचार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.