हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, बर्फबारी की आशंका!

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 7:42 PM IST

Himachal Weather, Rain And Snowfall In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ हिस्सों में बर्फबारी की आशंका जताई है. बता दें कि सबसे गर्म रहने वाले जिला ऊना में तापमान माइनस में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather
Himachal Weather

शिमला:हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में बर्फ से पहाड़ ढके रहते थे और ठंड से हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस साल जनवरी महीने में पहाड़ों पर चटक धूप खिल रही है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड से हाल बेहाल है. मैदानी इलाकों में लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ है. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. ऊना का न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि मंडी में -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 11.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. ऊना में 9 साल बाद तापमान माइनस में गया है. मैदानी इलाकों में मंगलवार सुबह भी कोहरा छाया रहा. इससे कई जगह वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

इस साल जनवरी महीने में पहाड़ों पर चटक धूप खिल रही है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में बर्फबारी की आशंका है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में धुंध पड़ रही है. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ठंड में काफी इजाफा हुआ है. आगामी दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह जारी की है.

हिमाचल में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

ये रहा शहरों का तापमान: शिमला में न्यूनतम तापमान 4.0, सुंदरनगर -0.1, भुंतर 0.1, कल्पा -1.8, धर्मशाला 5.2, ऊना -1.0, नाहन 6.1, पालमपुर 2.6, सोलन 0.6, मनाली 0.2, कांगड़ा 3.5, मंडी -0.2, चंबा 2.6, डलहौजी 4.5, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 2.0, कुकुमसेरी -11.1, नारकंडा 1.8, भरमौर 4.1, रिकांगपिओ 0.2, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 3.4, बरठीं -0.5, समदो -2.0, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 2.0 और देहरागोपीपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कब होगी बर्फबारी?, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का

Last Updated :Jan 16, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details