हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

By

Published : Jan 28, 2021, 6:45 PM IST

मंडी शहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्धाटन किया. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी दो सालों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत छह राज्यों में चुनाव लड़ने का एलान किया है. पढ़ें 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें....

top  ten news of himachal
top ten news of himachal

  • CM जयराम ठाकुर ने किया मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का शुभारंभ

मंडी शहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्धाटन किया. संवाद कक्ष का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अकसर देखा गया है कि सीएम के प्रवास के दौरान अपने प्रतिनिधि से जनता को संवाद की बेहतर व्यवस्था नहीं मिल पाती है.

  • हिमाचल प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP: केजरीवाल

गुरुवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी दो सालों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत छह राज्यों में चुनाव लड़ने का एलान किया है.

  • सीएम जयराम ने थुनाग में जनसभा को किया संबोधित, बोले: लोगों को मिले त्वरित और किफायती न्याय

सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विशेष रूप से थुनाग और सिराज विधानसभा के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि उन्हें अपने क्षेत्र में एक नागरिक न्यायालय मिला है. अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए मंडी तक का सफर तय करना पड़ता था जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी बल्कि लोगों का काफी पैसा भी खर्च होता था.

  • शिमला जिला परिषद सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न

शिमला के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शिमला के बचत भवन में किया गया. शपथ समारोह में जिला परिषद के सभी 24 सदस्य मौजूद रहे. डीसी आदित्य नेगी ने नव निर्वाचित जिला परिषद के सभी सदस्यों को पहले प्रमाण पत्र दिए. इसके बाद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

  • प्रदेश में 0.7% ही कोरोना के एक्टिव मामले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 97.5 फीसदी रिकवरी रेट पहुंच गया है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि अब यह संक्रमण समाप्ति की तरफ है. उन्होंने कहा कि जल्द एक्टिव मामले बहुत कम हो जाएंगे. मृत्यु दर में भी कमी आई है.

  • शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक मायूस

14 साल बाद शिमला शहर में जनवरी के महीने में हिमपात नहीं हुआ. इससे पहले साल 2006 और 2007 में भी शिमला में बर्फबारी नहीं हुई थी.

  • स्कूल कॉलेज में भवन निर्माण के लिए नई शर्तें

हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज के भवन अब छात्रों की संख्या के हिसाब से ही बनेंगे.प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए इस तरह की शर्तलागू नहीं थी, लेकिन अब निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए यह नई शर्त लागू की गई. अब प्रदेश में कॉलेज और स्कूल में निर्माण कार्य करना होगा तो उससे पहले यह देखा जाएगा की उस स्कूल या कॉलेज में कितने छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

  • हमीरपुर में ट्रक व बाइक के बीच भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत

हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई. नादौन में ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई.

  • नाहीं गांव में मकान में लगी आग, दो मंजिला घर जलकर राख

उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत पेखड़ी के तहत आने वाले नाहीं गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग की इस घटना में करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

  • अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह ने शुरू की 90KM की दौड़

लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह ने 90 किलोमीटर लंबी दौड़ शुरू की है. सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार से यह दौड़ शुरू हुई, जो जिला मुख्यालय नाहन में पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details