हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जीते विधायकों में से ही चुना जाएगा CM, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला: सुक्खू

By

Published : Dec 4, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 9:03 PM IST

कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीते हुए विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिवाज बदलने के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. (sukhvinder Singh Sukhu)

sukhvinder Singh Sukhu
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

शिमला:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 दिसंबर को परिणाम घोषित होने हैं. परिणामों से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. कांग्रेस के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर लॉबिंग में जुटे हैं. कहा जा रहा है इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. हालांकि, प्रतिभा सिंह के प्रत्याशी के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की लॉबिंग में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीते हुए विधायकों में से ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है.

शिमला में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला किया जाएगा? उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसी परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता तय की गई है. उसी तरह मुख्यमंत्री बनने के लिए भी विधायक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया था लेकिन वह हार गए थे और मुख्यमंत्री नहीं बन पाए.

वीडियो.

ऐसे में ये देखना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले विधायक होना चाहिए कांग्रेस का कोई भी जीता हुआ. प्रत्याशी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हो सकता है. कांग्रेस 8 दिसंबर को परिणाम आने के बाद विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना जाएगा. कांग्रेस आलाकमान फैसला करेगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है?

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में 10 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन हिमाचल में होगा मिशन रिपीट: सीएम जयराम ठाकुर

कांग्रेस को नहीं हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा बीजेपी के विधायक सम्पर्क में:सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के विधायक नहीं बिकने वाले हैं. कांग्रेस एकजुट है. भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में है, लेकिन कांग्रेस इस तरह की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार जीत नहीं पाएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसी को घोषित नहीं किया है? मुख्यमंत्री रिवाज बदलने के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. (himachal assembly elections 2022) (sukhvinder Singh Sukhu statement)

Last Updated :Dec 4, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details