हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नए साल के जश्न को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शोघी में चेकिंग के दौरान गाड़ियों से मिले हॉकी और डंडे

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 5:21 PM IST

नए साल के जश्न के लिए राजधानी शिमला में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में शिमला पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, शोघी में चेकिंग के दौरन गाड़ी से हॉकी डंडे मिले हैं जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है...पढ़ें पूरी खबर..

Shimla police traffic
नए साल के जश्न को लेकर शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिमला:नए साल के जश्न को लेकर राजधानी शिमला में सैकड़ों पर्यटक बाहरी राज्यों से आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रिट्ज, लक्कड़ बाजार, सीटीओ, शिल्ली चौक पर पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी. एसपी कार्यालय, सीआईडी के कर्मी भी समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे. वहीं, हुड़दंग मचाने वालों की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा ड्रोन से यातायात की निगरानी होगी.

बता दें कि शहर में यातायात को नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक कर्मियों सहित करीब 300 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा जिले के पर्यटन स्थलों पर पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है. शहर के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की संख्या का सही आकलन के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है. वहीं, शहर पांच सेक्टरों में बांटा गया है. नववर्ष के जश्न को लेकर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं. रिज मैदान पर रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति होगी. प्रत्येक सेक्टर की देखरेख का जिम्मा मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है. इसके साथ हर सेक्टर में नोडल पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं.

चेकिंग के दौरान गाड़ियों से मिले हॉकी डंडे

नए साल पर कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, गुरुद्वारे और होम स्टे के अलावा बस स्टैंड, बाजार में गश्त बढ़ा दी है. कच्ची घाटी, तारा देवी, लक्कड़ बाजार और एशिया द डाउन क्षेत्र में होटलों और होम स्टे की चेकिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ढली थाना क्षेत्र में पर्यटन स्थल कुफरी, मशोबरा और नालदेहरा क्षेत्र में होटलों का निरीक्षण किया.

सदर थाना पुलिस ने लोअर बाजार, बस स्टैंड और ढाबा संचालकों को संदिग्ध वस्तु देखने पर पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए हैं. एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि होटल संचालकों को बिना आईडी कार्ड के किसी को भी कमरा नहीं देने के निर्देश दिए हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध वस्तु दिखाई देती है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल नंबर 88974-28034 और 112 पर फोन कर सकते हैं. पुलिस ने शहर आने के लिए पहला बैरियर शोघी में लगाया है वहां. पर जहां गाड़ियों का रिकार्ड रखा जा रहा है. वहीं, गाड़ियों के चेकिंग भी की जा रही है. शोघी में ही चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से दर्जनों हॉकी मिली है. अब पुलिस जांच कर रही है कि नए साल के जश्न में हॉकी डंडों का क्या काम है.

ये भी पढ़ें:नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, पर्यटकों से गुलजार हुआ रिज मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details