हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

MC Shimla Election 2023: भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, बागी आरती चौहान नें नहीं लिया नामांकन वापस

By

Published : Apr 21, 2023, 7:53 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाजपा से बागी आरती चौहान ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. चुनाव के लिए आज उन्हें उगते सूरज का चुनाव चिन्ह मिला है.

Independent Candidate Aarti Chauhan did not withdraw nomination from Engine Ghar ward
शिमला में इंजर घर वार्ड से बागी आरती चौहान ने नहीं लिया नामांकन वापस

शिमला में इंजर घर वार्ड से बागी आरती चौहान ने नहीं लिया नामांकन वापस

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. सभी दलों के उम्मीदवार जोरों-शोरों से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. बता दें कि भाजपा से बागवत कर आजाद उम्मीदवार आरती चौहान ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. ऐसे में इंजन घर वार्ड में भाजपा को अपनी ही पूर्व पार्षद से चुनावी मैदान में दो-चार होना पड़ेगा. आरती चौहान पूर्व में पार्षद थी और पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर विकास थापटा को टिकट दिया है. जिससे नाराज हो कर आरती चौहान ने आजाद उम्मीदवार नामांकन भरा था.

बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. भाजपा ने आरती को मनाने की कोशिश की लेकिन आरती चौहान ने नामांकन वापस नहीं लिया और उसे उगता सूरज चुनाह चिन्ह दिया गया है. आरती चौहान ने कहा कि बीजेपी पार्टी की तरफ से काफी दबाव था, लेकिन लोगों के कहने पर वह इस चुनाव में उतरी हैं. वार्ड की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा, इसलिए उन्होंने नामंकन भरा और आज उन्हें उगता सूरज चिन्ह मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा सिमिट्री के रहने वाले विकास थापटा को इंजन घर वोट से उम्मीदवार बनाया गया है, लेकिन वह इस वार्ड में रहते ही नहीं है और बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया.

आरती चौहान ने कहा कि बीजेपी तर्क दे रही है कि ओपन वार्ड में महिलाओं को टिकट नहीं दिया जाएगा. जबकि पूरे शहर में डॉक्टर किमी सूद और उनका ही टिकट काटा गया है. बाकी सभी महिलाओं को ओपन वार्ड में भी उतारा गया है, जिसको लेकर उनकी पार्टी से काफी नाराजगी थी और फिर उन्होंने पार्टी के समक्ष की बात रखी थी. पार्टी द्वारा इंजन घर वार्ड से किसी स्थाई निवासी को टिकट दें, लेकिन रातों-रात सिमिट्री से विकास थापटा को इंजन घर का प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि वह भाजपा के कार्यालय गई थीं, जहां बात की गई है, डराया धमकाया नहीं गया है. उन्होंने पार्टी में पद लेने से मना किया है. पार्टी द्वारा समझौते की बात की गई थी जिसको लेकर वे राजी नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें:MC Shimla Election: भाजपा में बगावत, टिकट न मिलने से नाराज पूर्व पार्षद, इंजनघर वार्ड से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details