हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलीं प्रतिभा सिंह, कैबिनेट विस्तार को लेकर की चर्चा, विक्रमादित्य सिंह भी थे साथ

By

Published : Jan 12, 2023, 9:32 PM IST

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की, क्योंकि अभी मंत्री के 3 पद खाली हैं. राज्य में जल्द ही दूसरे चरण का कैबिनेट विस्तार होना है. (Pratibha Singh met Rajeev Shukla) (Vikramaditya Singh met Rajeev Shukla)

Pratibha Singh met Rajeev Shukla
हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलीं प्रतिभा सिंह

शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलीं. इस बैठक में हिमाचल में आगामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई. प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला का जहां हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के पहले चरण के लिए आभार जताया, वहीं आगामी विस्तार को लेकर भी चर्चा की. (Pratibha Singh met Rajeev Shukla) (Vikramaditya Singh met Rajeev Shukla)

बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांगड़ा जिला में कम प्रतिनिधित्व के बारे में चर्चा हुई है. हिमाचल के सबसे बड़े कांगड़ा जिले को अभी एक ही मंत्री मिला है. कांगड़ा जिले ने कांग्रेस को 10 सीटें मिली हैं लेकिन एक ही मंत्री अभी बना है. जिले से सुधीर शर्मा का नाम मंत्री पद के लिए आगे लिया जा रहा था. ज्वालामुखी से संजय रत्न को भी दावेदार माना जा रहा था. लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक ही मंत्री कांगड़ा को दिया है. हालांकि कांगड़ा जिला से किशोरी लाल और आशीष बुटेल को संसीदय सचिव बना दिया गया, लेकिन अभी भी दो मंत्री कांगड़ा जिला को मिल सकते हैं. इस तरह बिलासपुर के घुमारवी से राजेश धर्माणी मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

राजीव शुक्ला से मिलते हुए विक्रमादित्य सिंह

प्रतिभा सिंह ने राजीव शुक्ला से इसको लेकर चर्चा की है. इसके साथ ही बोर्डो व निगमों में चेयरमैन और वायस चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर भी बातचीत की गई है. कांग्रेस के कई नेताओं को इन जगहों पर एडजस्ट किया जाना है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने बेटे विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर पार्टी हाईकमान और राजीव शुक्ला का आभार जताया.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए नियुक्त किए: हिमाचल में शुरू होने जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नियुक्तियां भी की हैं. कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर को प्रदेश संयोजक, कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल व संदीप कुमार को सह संयोजक बनाया गया हैं. इसके साथ ही शिमला व किन्नौर जिले के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची व कांग्रेस महासचिव दवेंद्र बुशैहरी को समन्वयक नियुक्त किया गया है. मंडी जिला का दायित्व उपाध्यक्ष पुष्पराज शर्मा, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा धामी,शशि शर्मा, हरेंद्र सेन को सौंपा गया हैं.

इसी तरह कुल्लू व लाहुल स्पीति का दायित्व रोहित वत्स धामी, सिरमौर में कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाइक, सोलन में रमेश ठाकुर, ऊना में उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, चंबा में महासचिव धर्म सिंह पठानिया, कांगड़ा में कांग्रेस विधायक संजय रत्न, केवल सिंह पठानिया, उपाध्यक्ष संजय चौहान, हमीरपुर जिला में महासचिव पवन ठाकुर व बिलासपुर जिला का दायित्व पूर्व विधायक कांग्रेस महासचिव बम्बर ठाकुर व विवेक कुमार को सौंपा गया हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से ब्लॉक स्तर पर शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सुखविंदर सिंह सुक्खू की कल पहली कैबिनेट बैठक, कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन का तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details