हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बीजेपी वाले 'वेले' हैं उनको अगले साल 2024 के चुनाव में लग जाएगा पताः अनिरुद्ध सिंह

By

Published : Jun 22, 2023, 9:46 PM IST

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी वालों पर पलटवार किया है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले आजकल 'वेले' हैं यानी वे बिना काम के हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayati Raj Minister Anirudh Singh On BJP
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह.

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह.

शिमला: राजधानी शिमला में टैक्सी आपरेटरों का विवाद राजनीतिक रंग लेने लगा है, विपक्ष सरकार और उसके कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को लगातार घेर रही है. वहीं, अनिरुद्ध सिंह ने भी बीजेपी के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी वाले आजकल 'वेले' हैं यानी वे बिना काम के हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को आजकल कोई पूछ नहीं रहा. यही वजह है कि वह इस तरह क्षेत्रवाद की बातें कर रहे हैं.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना रह गया है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार थी तो उस समय उसने कुछ भी नहीं किया नहीं. उल्टे सभी वर्गों को प्रताड़ित करना का काम बीजेपी सरकार के समय में हुआ है. फिर चाहे शिक्षक हो, युवा हो या कारोबारी हो सभी वर्गों को प्रताड़ित किया गया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आजकल कोई हिमाचल का कार्यक्रम नहीं है, यही वजह है कि बीजेपी वालों के पास कोई काम नहीं है वे बेकार में बैठे हैं. ऐसे में वे कुछ न कुछ तो बोलेंगे ही.

'मैंने क्षेत्रवाद की कोई बात न तो बंद कमरे में न सार्वजनिक सभा में की': अनिरुद्ध सिंह ने उनके ऊपर लगाए गए क्षेत्रवाद के आरोपों को लेकर कहा कि विपक्ष बेवजह इस मामले को राजनीतिक रंग देने लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रवाद में विश्वास नहीं रखती वह सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा रखती है. उन्होंने कभी भी क्षेत्रवाद की बात कही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा उन्होंने न तो किसी सार्वजनिक सभा में और न ही कहीं बंद कमरे में क्षेत्रवाद को लेकर कोई बयान दिया. अगर कोई ऐसा बयान है तो बताए. उन्होंने कहा कि सिरमौर के लोगों के साथ उनके संबंध है और उनकी रिश्तेदारी भी है. ऐसे में इस तरह के क्षेत्रवाद के आरोप झूठे हैं.

'भाषणबाजी करने वाले टैक्सी वाले नहीं':अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि टैक्सी यूनियन के धरना प्रदर्शन में जो भाषण बाजी कर विवाद को हवा देने में लगे हुए हैं वे टैक्सी चलाने का काम नहीं करते. उनका कहना है कि वे सभी टैक्सी वालों को समझते हैं. कोई मजबूरी में ही टैक्सी चलाने का काम करता है. ऐसे किसी के खिलाफ बोलने का कोई सवाल नहीं उठता.

ये भी पढ़ें-Shimla Taxi Controversy: क्षेत्रवाद पर आई टैक्सी यूनियन की लड़ाई, विवाद पर शिमला vs सिरमौर के मंत्री का बयान सुनिये

ये भी पढ़ें-शिमला में जारी है टैक्सी यूनियन का विवाद, डीसी ऑफिस के बाहर हल्ला बोल, प्रशासन से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details