हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

National Voters Day 2023 : चुनाव प्रबंधन में हिमाचल को बेस्ट स्टेट अवार्ड, राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव अधिकारी और दो जिला उपायुक्तों को किया सम्मानित

By

Published : Jan 25, 2023, 6:27 PM IST

National Voters Day Award

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. बुधवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में National Voters Day Award 2023 दिए गए. इस दौरान चुनाव में बेहतरीन कार्य करने के लिए हिमाचल को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड से नवाजा गया. हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी समेत कुल 3 अधिकारियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. (National Voters Day 2023) (National Voters Day Award) (National Voters day Award for Himachal) (Award For Himachal Assembly Election 2022) (Award to CEO Himachal Pradesh) (13th National Voters day)

शिमला/दिल्ली:बुधवार को देशभर में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर चुनाव आयोग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अलावा कानून मंत्री किरन रिजिजू और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी मौजूद थे.

हिमाचल को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन अधिकारियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया है. हिमाचल को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ये सम्मान दिए. राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पूरे देश से केवल 13 अधिकारियों या संस्थाओं का चयन हुआ था, जिसमें सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी के लिए केवल एक और सामान्य श्रेणी के लिए 7 अधिकारी सम्मिलित हैं.

हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग को सम्मान- चुनाव में बेहतरीन कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया और मुख्य चुनाव अधिकारी होने के नाते मनीष गर्ग को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अबकी बार हिमाचल को चुनाव में विशिष्ट निवार्चन सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप चुना और इसके लिए मनीष गर्ग का चयन सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) का प्लान तैयार करने और इसके क्रियान्वयन के लिए किया गया. हिमाचल के विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की गई, जिनमें उत्सव, मिशन 277, वृद्धजन दिवस, ऑनलाइन इलेक्शन क्विज, ग्राम सभाएं, चैटबोट वोटर साथी मतदाता शपथ इत्यादि कदम शामिल हैं. जिसका नतीजा इस बार के मतदान प्रतिशत में नजर आया. जो हर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75 फीसदी के पार पहुंच गया.

हिमाचल के तीन अधिकारियों को सम्मान

कांगड़ा जिला उपायुक्त को सम्मान- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने कांगड़ा के जिला उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल को भी सम्मानित किया. उन्हें चुनाव के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी क्रियान्वयन को लेकर सम्मानित किया गया. डॉ. निपुण जिंदल ने कांगड़ा जिले में चुनाव व्यय निगरानी के डिजिटलीकरण के लिए एप्लिकेशन ई-कैच विकसित करने और उसका बेहतरीन उपयोग तय बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस पहल की नवीनता और दक्षता के कारण इसे आईटी क्षेत्र में पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ चुनावी पहल घोषित किया गया है. जिलाधीश ने कांगड़ा जिले की समस्त जनता और चुनाव प्रक्रिया में सहयोगी रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए बधाई दी है. बता दें, कांगड़ा जिले में चुनावों के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल करते हुए ई-कैच ऐप तैयार की थी. चुनाव व्यय निगरानी के लिए ऐप विकसित करने का यह आइडिया डीसी डॉ. निपुण जिंदल का था.

कांगड़ा के जिला उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बिलासपुर जिला उपायुक्त को सम्मान- हिमाचल के जिला बिलासपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज काफी कम थी. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में जिला उपायुक्त पंकज राय ने मतदान को लेकर कई जागरुकता कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की. जिसके परिणामस्वरूप 10 फीसदी तक मतदान प्रतिशत बढ़ा. जिसके लिए बिलासपुर जिला उपायुक्त पंकज राय को सम्मानित किया गया. प्रशासन ने ऐसे वार्डों को चुना जहां पिछले चुनाव के समय सबसे कम वोटिंग हुई थी, इन स्थानों पर चुनावी संध्याएं करवाई गई और खासकर युवा पीढ़ी में वोटिंग के प्रति जागरुक किया गया. हर ब्लॉक से तीन-तीन ऐसे परिवारों का चयन किया गया जिनकी चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई. इन परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और ये परिवार आगामी चुनावों में आयोग के ब्रांड एंबेसडर होंगे. इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए और जिला की वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ. भारतीय चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की पूरी मॉनिटरिंग की गई और जहां जहां नए इनिशियटिव लिए गए उस पर भी फोकस किया गया.

बिलासपुर जिला उपायुक्त पंकज राय को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ने पर खुशी जताई और कहा कि सरकारें भविष्य में भी इस ओर कार्य करें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोगों का विश्वास आयोग के लिए सबसे बड़ी विरासत है. आयोग की कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें, खासकर युवा जिनकी भूमिका मतदान के दौरान सबसे अधिक होती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में खुला रहेगा एनपीएस का विकल्प, वर्ष 2004 से ही मिलेगा ओपीएस का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details