ETV Bharat / state

बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर में 2 प्रवासी युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल - Una Bike Accident

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:34 PM IST

BIKE AND SCOOTY COLLIDE IN UNA
BIKE AND SCOOTY COLLIDE IN UNA

BIKE AND SCOOTY COLLIDE IN UNA: जिला ऊना के बहडाला में एक बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके चलते बाइक सवार दो प्रवासी युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के नजदीक बहडाला में एक बाइक और एक स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो प्रवासी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक युवक बाइक पर सवार थे. उनकी टक्कर नंगल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कूटी के साथ हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है.

यूपी के रहने वाले थे मृतक

मृतक युवकों की पहचान 23 वर्षीय संतोष कुमार और 24 वर्षीय विपिन कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. घायल युवक 24 वर्षीय सुरेश कुमार भी बदायूं का ही रहने वाला है. जिसे इलाज के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है. ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीन प्रवासी युवक बहडाला स्थित होटल गुलमोहर के सामने पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान नंगल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में तीनों बाइक सवार उछलकर काफी दूर सड़क के बीचों बीच जा गिरे. जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को फौरन जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने विपिन और संतोष को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे प्रवासी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने घटना को लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

'पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिए गए हैं. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है' - राकेश सिंह, एसपी ऊना

ये भी पढ़ें: रोहड़ू में लैंडस्लाइड, मलबे में दबी 2 गाड़ियां, दो लोगों की मौत

ये भी पढे़ं: बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 15 सवारियां घायल, 3 की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला था महिला का शव, पति ने जताई मर्डर की आशंका, हत्या का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.