हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला MC चुनाव के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन, 8 अप्रैल तक का दिया समय

By

Published : Apr 6, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 5:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश में शिमला में नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आवेदन मांगें हैं जो प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हों. इसके लिए कांग्रेस ने 8 अप्रैल तक का समय दिया है. पढे़ं पूरी खबर... (MC Shimla Election)

MC Shimla Election
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

शिमला:नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस ने टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं. कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल तक पार्टी के उन नेताओं व कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो शिमला नगर निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हों. इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल को 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस जारी करेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के इच्छुक उम्मीदवारों से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए सादे कागज पर अपने पूरे बायोडाटा के साथ आवदेन करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि उनके यह आवेदन 8 अप्रैल 2023 को सांय 5 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अवश्य पहुंचे जाने चाहिए, आवेदन मेल hpccmcelections2023@gmail.com के माध्यम से भी कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी किसी भी आवदेन पर कोई विचार नहीं होगा. बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव की घोषणा हो गई है और दो मई को मतदान होगा और 4 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर 13 मई से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

बता दें कि पार्टी किसे टिकट देगी, इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा कैंपेंन कमेटी का गठन किया गया है. कैंपेंन कमेटी की कमान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री संभालेंगे. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से यह आदेश जारी किए गए.

Read Also-शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटियां, मुकेश को चुनाव प्रचार की कमान, तेजेंद्र पाल बिट्टू ऑब्जर्वर नियुक्त

Last Updated : Apr 6, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details