ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटियां, मुकेश को चुनाव प्रचार की कमान, तेजेंद्र पाल बिट्टू ऑब्जर्वर नियुक्त

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 2:59 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर अब कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. इस संबंध कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

शिमला नगर निगम चुनाव
शिमला नगर निगम चुनाव

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नेताओ को जिम्मेदारियां सौंप दी है. नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विभिन्न कमेटियां बनाई हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी तेजेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को नगर निगम चुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया गया है. जिसमें मंत्री हर्षवर्धन चौहान को चैयरमैन जबकि विनय कुमार, विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह आशीष बुटेल, हरीश जनारथा को सदस्य बनाया गया है.

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.

वहीं, कैंपेन कमेटी में मुकेश अग्निहोत्री को चेयरमैन जबकि धनीराम शांडिल को कन्वीनर बनाया गया है. इसमे अलावा नंद लाल, मोहन लाल बरागटा, विनोद सुल्तान पुरी, रजनीश किमटा, दयाल प्यारी, हरदीप बाबा को कैंपेन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इसी तरह इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चैयरमैन रोहित ठाकुर जबकि राजेन्द्र राणा को कन्वीनर बनाया गया है. इस कमेटी में 12 सदस्य भी शामिल किए गए है.

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.

इसके अलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी में कौल सिंह, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा ,कुलदीप राठौर, कुलदीप कुमार,किशोरी लाल को शामिल किया गया है. वहीं, मीडिया-सोशल मीडिया कमेटी में सीएम के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान, सुशांत कपरेट,अनिता वर्मा, किरण को शामिल किया गया है. वहीं, यशवंत छाजटा को चुनाव कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है. जबकि यदुपति ठाकुर प्रशांत शर्मा, शुभरा जिंटा, चन्दल राणा को सदस्य बनाया गया है.

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां.

शिमला नगर निगम चुनाव का शेड्यूल: राज्य चुनाव आयोग की ओर से कुछ दिनों पहले ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है. जिसके तहत प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 21 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. आयोग की ओर से 13 अप्रैल तक पोलिंग बूथ की सूची जारी कर दी जाएगी. इन पोलिंग बूथों पर 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 4 मई को नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव का बिगुल बजा, 2 मई को मतदान, 4 को आएंगे नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.