हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

निष्क्रिय पदाधिकारियों पर भड़कीं प्रतिभा सिंह ने दी चेतावनी, कहा- इन कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:17 AM IST

Pratibha Singh Warned Inactive Officials in Congress: कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी में काम न करने वाले पदाधिकारियों पर कड़ा संज्ञान लिया है. प्रतिभा सिंह ने सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई काम नहीं करता है तो उसे कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

Himachal Congress President Pratibha Singh
कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी में कार्य न करने वाले पदाधिकारी को अब कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. कांग्रेस की सत्ता में काबिज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा चुनावों को देखते हुए ऐसे पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाने की फिराक में है. ये बात कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कही है. प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया जाए.

पदाधिकारियों को प्रतिभा सिंह की चेतावनी: कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय पाए जा रहें हैं, उन्हें जल्द ही पदमुक्त करने पर विचार किया जाएगा. लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के लिए जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. जो पदाधिकारी पार्टी के कार्यक्रमों व बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहते हैं, प्रतिभा सिंह ने उनका पूरा ब्यौरा जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से मांगी है. उन्होंने कहा कि संगठन के आदेशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जा सकती है. जो पदाधिकारी अपने दायित्व का पालन या पार्टी के कार्यक्रमों को समय नहीं दे पा रहें हैं, उन्हें स्वयं ही पद से हट जाना चाहिए.

ब्लॉक अध्यक्षों को प्रतिभा सिंह के निर्देश: प्रतिभा सिंह ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से अपने-अपने सभी बूथों की कमेटियां गठित करने व इसकी पूरी सूची प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को 30 नवंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं. प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने ब्लॉकों में 15 दिसंबर से पहले या इस दिन तक पार्टी की आम सभा, जनरल हाउस बुलाने को भी कहा है. इन सभाओं में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व सचिव प्रभारियों को भी शामिल होने को भी कहा है.

'लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी': प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये पार्टी पदाधिकारियों को जल्द ही अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी. उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के सभी नेताओं को अभी से कमर कसनी होगी.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार में मंगल के दिन होली लॉज के हिस्से आई सुख भरी खबर, यशवंत छाजटा को हिमुडा की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details