हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

समर फेस्टिवल के आयोजन पर सवाल, पूर्व डिप्टी मेयर ने लगाए रिज टैंक को खतरे में डालने के आरोप

By

Published : Jun 1, 2023, 8:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला 2023 शुरू हो गया है. वहीं, रिज मैदान पर बने समर फेस्टिवल के स्टेज को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने सरकार और प्रशासन को घेरा है. पूर्व डिप्टी मेयर ने रिज टैंक को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.

Former Deputy Mayor Tikender Panwar on Summer Festival Stage on Ridge Ground in Shimla.
पूर्व डिप्टी मेयर ने रिज टैंक को खतरे में डालने का आरोप लगाया.

टिकेंद्र पंवर, पूर्व डिप्टी मेयर, शिमला.

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आगाज आज से हो चुका है. इस बार भी रिज मैदान के बीच में समर फेस्टिवल को लेकर स्टेज बनाया गया है, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर रिज टैंक को खतरे में डालने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का स्टेज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर बने पानी के टैंक पर लगा दिया गया है. जिससे रिज को खतरा बना हुआ है और लोगों का रिज पर चलना फिरना मुश्किल हो गया है.

'रिज टैंक का मंडराया खतरा': शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर का कहना है कि शिमला के ऐतिहासिक रिज के नीचे पानी टैंक बना है. जिससे शिमला शहर को पानी की सप्लाई होती है, लेकिन कुछ सालों पहले टैंक में दरारें आई थी और इसको लेकर IIT रुड़की की रिपोर्ट है. रिपोर्ट के बाद रिज पर येलो लाइन खींची गई है जहां गाडियों के जाने पर पाबंदी है और वहां पर कोई कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिला प्रशासन ने रिज पर बने पानी के टैंक पर ही समर फेस्टीवल के लिए भारी भरकम स्टेज बना दिया है. जिससे रिज को खतरा बना हुआ है. टैंक के अंदर दीवारें है और पहले ही 3 फीट तक टारिंग का भार इस पर पड़ा हुआ है.

रिज मैदान पर बना अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का स्टेज.

'लोगों का चलना-फिरना हुआ मुश्किल': पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने कहा कि रिज पर लोगों का चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम व जल प्रबंधन को इसमें संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन नगर निगम शिमला भी आंखे बंद करके बैठा है. इस तरह से भारी भरकम वजन पड़ने से टैंक को और खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा रिज पूरी तरह से कवर कर लिया है और लोगों के चलने तक कि जगह नहीं रखी गई है. यहां शोर शराबे के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. प्रशासन को समर फेटिवल शिमला के रिज मैदान की जगह कहीं और करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Shimla Summer Festival: 150 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 5 सेक्टर में बंटा रिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details