हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जीपीएफ खाते में आएगा डीए का एरियर, सालाना 400 करोड़ से अधिक खर्च करेगी सरकार

By

Published : Apr 28, 2023, 7:28 PM IST

हिमाचल के कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. वहीं, बढ़े हुए डीए का एरियरजीपीएफ अकाउंट में आएगा. अधिसूचना के अनुसार मई में मिलने वाली अप्रैल की सैलरी से महंगाई भत्ता कैश में मिल जाएगा. (DA arrears to be transacted in GPF account )

DA arrears will come in GPF account
जीपीएफ खाते में आएगा डीए का एरियर

शिमला: नगर निगम चुनाव में मतदान से पूर्व कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के रूप में सबसे प्रभावी और बड़े वोट बैंक के लिए तीन फीसदी डीए की किश्त जारी कर दी. अब प्रदेश के कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. डीए बढ़ने से प्रदेश सरकार पर सालाना चार सौ करोड़ रुपए से अधिक का बोझ पड़ेगा. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई रिलीफ जारी होने से अब मई महीने में कर्मचारियों को डीए का इंतजार है. जिन कर्मचारियों का औपचारिक बिल ट्रेजरी से कंप्लीट हैं, उन्हें मई महीने में अप्रैल की सैलरी में डीए का भुगतान हो जाएगा. बाकी बचे कर्मचारियों को एक महीने का और इंतजार करना होगा.

वहीं, बढ़े हुए डीए का एरियर कर्मचारियों के जनरल प्रॉविडेंट फंड अकाउंट यानी जीपीएफ अकाउंट में ट्रांजेक्ट होगा. डीए का लाभ जनवरी 2022 से मिलना है. इस तरह कर्मचारियों को जनवरी 2022 से 31 मार्च 2023 तक का डीए का एरियर मिलना है. ये वित्तीय लाभ कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में क्रेडिट होगा. वहीं, जो कर्मचारी एनपीएस में हैं (अभी ओपीएस की एसओपी जारी होनी है), जब उनके जीपीएफ अकाउंट खुल जाएंगे तो ये रकम उस खाते में आएगी. डीए यानी महंगाई भत्ते का ये लाभ एचपी सिविल सर्विसेज (रिवाइज्ड पे) के तहत आने वाले अफसरों, कर्मियों, ऑल इंडिया सर्विस, ज्यूडिशियल सर्विस और यूजीसी पे स्केल वाले कर्मचारियों को मिलेगा.

मई माह में मिलने वाले अप्रैल महीने के देय वेतनमान के साथ डीए की किश्त का लाभ दिया जाएगा. डीए और एरियर से जुड़ी अधिसूचना के अनुसार मई में मिलने वाली अप्रैल की सैलरी से महंगाई भत्ता कैश में मिल जाएगा. यानी कर्मचारियों के सेलेरी अकाउंट में तीन फीसदी महंगाई भत्ता वेतन के साथ जुड़कर आएगा और बाकी एरियर जीपीएफ खाते में जाएगा. अब सवाल पैदा होता है कि जो कर्मचारी रिटायर हो गए हैं अथवा जिनका जीपीएफ अकाउंट बंद हो गया है, उन्हें कैसे भुगतान होगा. अधिसूचना के अनुसार उन्हें भी कैश में भुगतान किया जाएगा.

फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम में एनपीएस कर्मचारियों के लिए जरूर परेशानी की बात है. कारण ये है कि उनका जीपीएफ अकाउंट खुलने में अभी देर लगेगी. बताया जा रहा है कि इसमें कम से कम छह माह लग सकते हैं. ऐसे में उन्हें इंतजार करना होगा. ये सही है कि एनपीएस कर्मचारियों का अंशदान कटना बंद हो गया है, लेकिन अभी ओपीएस की एसओपी जारी होने तक स्थितियां अस्पष्ट ही रहेंगी. एनपीएस वाले कर्मचारियों को एरियर के लाभ के लिए पहले जीपीएफ अकाउंट खुलने का इंतजार है.

वहीं, पेंशनर्स के लिए भी अधिसूचना जारी हुई है. उन्हें डीआर यानी महंगाई राहत का लाभ मिलता है. उन्हें भी तीन प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी. यह भुगतान पेंशन के रूप में ही होगा. इन्हें 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2023 का एरियर डीआर की एक ही किश्त में मिल जाएगा. कर्मचारियों के लिए अभी बेशक ओपीएस बड़ा मुद्दा हो, लेकिन जो पहले से ही ओपीएस में आते हैं, उन कर्मचारियों को नए वेतनमान के एरियर का इंतजार है. ये एरियर 900 करोड़ रुपए से अधिक का है. अभी आठ फीसदी महंगाई भत्ता और मिलना बाकी है. जिस तरह की राज्य की आर्थिक हालत है, उसमें निकट भविष्य में नए वेतनमान का एरियर व बाकी डीए मिलना अभी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:HP Cabinet Meeting: कोड ऑफ कंडक्ट हटते ही कैबिनेट की मीटिंग, OPS की SOP पर बड़ा फैसला संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details