हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Exit Poll 2022: राजीव भारद्वाज का दावा, हिमाचल में अबकी बार बदल रहा है रिवाज

By

Published : Dec 6, 2022, 5:56 PM IST

कांगड़ा कॉओपरेटिव बैंक के चेयरमैन और भाजपा नेता डॉ राजीव भारद्वाज ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश साफ दिखाई दे रहा है. हिमाचल में अबकी बार रिवाज बदल रहा है और जयराम सरकार फिर से आ रही है. (exit poll 2022)

BJP leader Dr Rajiv Bhardwaj
हिमाचल चुनाव 2022

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजनीतिक पार्टियों में ब्यानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने कहा है कि एग्जिट पोल में अबकी बार रिवाज बदलता दिख रहा है और हिमाचल में उसकी सरकार बन रही है. कांगड़ा कॉओपरेटिव बैंक के चेयरमैन और भाजपा नेता डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा है कि एग्जिट पोल में बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश साफ दिखाई दे रहा है. हिमाचल में अबकी बार रिवाज बदल रहा है और जयराम सरकार रिपीट कर रही है. (BJP leader Dr Rajiv Bhardwaj)

राजीव भारद्वाज ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा पहले से ही जानती थी कि अबकी बार के चुनाव में उसे ही जनादेश मिल रहा है. यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह और जूनून दिख रहा था. भाजपा रिवाज बदलेगी, इसका अंदाजा होते हुए कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिस तरह से सरल स्वभाव और सभी से जिस तरह से वे मिलते हैं. उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में अलग से ही जोश था जो कि एग्जिट पोल में दिखाई दे रहा है.

हिमाचल में अबकी बार बदल रहा है रिवाज- राजीव भारद्वाज

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख ले कांग्रेस:कांग्रेस के अपने दावों पर राजीव भारद्वाज ने कहा कि वे दो दिनों तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख ले, बाकी 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने आते ही स्थिति साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दरअसल कहने को कुछ नहीं है. कांग्रेस के पास अपनी सरकारों के समय में कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह एग्जिट पोल पर अविश्वास जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल कोई तुकबंदी नहीं, यह ग्राउंड पर जाकर किए गए सर्वे हैं. इसमें साफ है कि भाजपा जीतेगी. कांग्रेस नेता अब इसको लेकर अनर्गल प्रचार करेंगे और हारने पर ईवीएम को भी दोषी ठहराएंगे. (himachal election 2022) (Rajiv Bhardwaj) (exit poll 2022)

ये भी पढ़ें-Exit Poll 2022: ऊना में BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा, 'सतपाल' ने बताया समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details