हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रश्नकाल से शुरू होगी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, सीएम सामान्य चर्चा का देंगे जवाब

By

Published : Mar 14, 2020, 10:36 AM IST

हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र का दौरान आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट पर सामान्य चर्चा का जवाब देंगे.

Assembly budget session will begin from question hour
प्रश्नकाल से शुरू होगी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही,

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसके बाद कुछ कागजात सभा के पटल पर रखे जाएंगे. आज बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजट पर सामान्य चर्चा का जवाब देंगे. जयराम ठाकुर ने 6 मार्च को बजट पेश किया था. इस बार का बजट पेपरलेस था. सीएम ने पूरा भाषण लैपटॉप से पढ़ा था. इस बार का बजट 49131 करोड़ का था, जबकि 25 नई योजनाओं और कई पदों को भरने की घोषणा बजट में की गई है.

बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच सदन में तकरार देखने को मिली है. बता दें कि बजट पर चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने की थी. उन्होंने बजट को डायरेक्शन लेस बताया था और आरोप लगाया था कि इस बजट में कोई दिशा नहीं है. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बजट की सराहना की है. विपक्ष के तीखे आरोपों का सीएम जयराम ठाकुर आज फिर सदन में जवाब देंगे. आज की कार्यवाही समाप्त होने के बाद बजट सत्र में मिड ब्रेक होगी. 23 मार्च को एख बार फिर सत्र शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, तापमान में आई 5 डिग्री तक की गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details