ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, तापमान में आई 5 डिग्री तक की गिरावट

author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:01 AM IST

हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड जाने का नाम नहीं ले रही. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. गुरुवार रातभर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा. पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा और प्रदेश के अन्य अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है.

Himachal continues to receive rain and snowfall
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड जाने का नाम नहीं ले रही. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. गुरुवार रातभर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा. पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा और प्रदेश के अन्य अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 45 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है.

प्रदेश के जिला चंबा, कुल्लू लाहौल स्पीति और किन्नौर के पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिला चंबा के भरमौर व पांगी समेत किन्‍नौर और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. बारिश बर्फबारी होने से एक बार फिर प्रदेश में ठंड लौट आई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बीते 24 घंटों के दौरान, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तापमान 4 से 5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. कल्पा में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. शिमला के कुफरी में भी हल्का हिमपात हुआ है.

लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी ने बागवानों की चिंता भी बढ़ा दी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण स्टोनफ्रूट की फसल को नुकसान होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में इस वक्त प्लम, बादाम, खुबानी और आड़ू के पेड़ों पर फूल खिले हैं. अधिक ठंड होने की वजह से इन्हें सीधा नुकसान होगा.

इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ अंधड़ चलने से पेड़ों के गिरने और बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग शिमला की मानें तो आज और कल 14 मार्च को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी की संभावना है. इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ेंः फर्जी डिग्री मामला: कई राज्यों से जुड़े हैं फर्जी डिग्री के तार, जल्द हो सकते हैं नए खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.