हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

6 मील के पास यातायात के लिए बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, कटौला- कुल्लू सड़क मार्ग बंद

By

Published : Jul 22, 2023, 3:40 PM IST

6 मील के पास यातायात के लिए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को शुरू कर दिया गया है. वहीं कटौला- कुल्लू सड़क मार्ग लैंडस्लाइड होने के कारण बंद है. नेशनल हाईवे से सभी वाहन पुलिस की निगरानी में गुजारे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Manali Chandigarh National Highway Open in 6 mile
6 मील के पास यातायात के लिए बहाल चंडीगढ़ मनाली NH

मंडी:चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही के लिए 6 मील से मलबे को हटाकर NH को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. दरअसल, शनिवार सुबह 6 मील के पास दोबारा पहाड़ दरक गया था. जिसके कारण मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया. बता दें, पहाड़ दरकने के बाद मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां बाल-बाल बचे. वहीं, मलबा गिरने की स्थिति में मशीनरी मौके पर की तैनातम गई है.

पत्थर गिरने के कारण बंद हुआ था नेशनल हाईवे:दरअसल, नेशनल हाईवे पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने के कारण बंद हो गया था. जिस समय पहाड़ी से चट्टाने और पत्थर गिर रहे थें, उस समय यहां से एक वाहन गुजर रहा था. चालकों ने जैसे ही पहाड़ी से पत्थर गिरते देखे तो तुरंत गाड़ी पीछे ले गयें. फिलहाल, किसी के जानमाल के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है. वहीं, रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लगातार खतरा बना हुआ है. पुलिस और केएमसी कंपनी के कर्मियों की निगरानी में नेशनल हाईवे से वाहन गुजारे जा रहे हैं.

'वैकल्पिक मार्ग कुल्लू कटौला भी सालगी से पास लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया है. वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभल कर चलने की अपील है.' :-सागर चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मौके पर 24 घंटे मशीनरी तैनात:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि बारिश के चलते पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. जिस कारण यहां पर हर समय वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है. मलबा गिरने की स्थिति में मौके पर 24 घंटे मशीनरी तैनात है. मलबे गिरते ही उसे तुरंत हटाकर नेशनल हाईवे को फिर से बहाल कर दिया जाएगा. नेशनल हाईवे पर आगे भी लैंडस्लाइड की जरा भी शंका होती है तो तुरंत प्रभाव से ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. उन्होंने वाहन चालकों से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे और गोहर- चैलचौक मार्ग से सफर करने की हिदायत दी है.

ये भी पढे़ं:Himachal Weather Update: हिमाचल में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details