हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली व अटल टनल में बर्फबारी शुरू, नेहरू कुंड से आगे वाहन ले जाने पर लगी रोक

By

Published : Dec 29, 2022, 6:43 PM IST

kullu manali snow

Snowfall started in Manali and Atal Tunnel: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग नाला व अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, लाहौल घाटी घूमने आए पर्यटकों के वाहनों को भी लाहौल पुलिस के द्वारा टनल के माध्यम से वापस मनाली भेज दिया गया. इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे भी अब वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. ताकि बर्फबारी के कारण कोई भी पर्यटक वाहन परेशानी का सामना ना कर सके.

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते सोलंग नाला व अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी शुरू हो गई है. तो वहीं, एहतियात को देखते हुए कुल्लू पुलिस के द्वारा नेहरू कुंड से आगे वाहन ले जाने पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल मौसम की स्थिति साफ होने के बाद यहां से वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा. नए साल का जश्न मनाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं. (Snowfall started in Manali and Atal Tunnel)

कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू

मौसम विभाग के द्वारा भी दो दिनों तक भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. वीरवार शाम को मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. तो वहीं लाहुल घाटी में भी अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे घाटी में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. वहीं, लाहौल घाटी घूमने आए पर्यटकों के वाहनों को भी लाहौल पुलिस के द्वारा टनल के माध्यम से वापस मनाली भेज दिया गया. इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे भी अब वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. ताकि बर्फबारी के कारण कोई भी पर्यटक वाहन परेशानी का सामना ना कर सके.

कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू

जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी हो चुका है. ऐसे में पार्यटको को सलाह दी गई है कि वे अपने होटल में ही रहे. घाटी में मे मौसम साफ होने के बाद से नेहरू कुंड से आगे वाहनों को भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए शिमला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- बिना जानकारी के न आएं राजधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details