हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: तांदी पुल पर घायल अवस्था में मिला आइबेक्स, पशु पालन विभाग कर रहा इलाज

By

Published : Nov 26, 2022, 4:53 PM IST

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के तांदी पुल पर एक आइबेक्स घायल अवस्था में मिला है. जिसे लोगों ने पकड़कर वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने घायल आइबेक्स को अपने कब्जे में ले लिया है और उसका इलाज किया जा रहा है. (Ibex found injured on Tandi bridge)

Ibex found injured on Tandi bridge
तांदी पुल पर घायल अवस्था में मिला आइबेक्स

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की पहाड़ियों में बर्फबारी के बाद अब जंगली जानवर भी निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं. तो वहीं, लाहौल स्पीति के तांदी पुल पर शनिवार को एक आइबेक्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इस बारे में तुरंत वन विभाग को जानकारी दी जिसके बाद वन विभाग ने घायल आइबेक्स को अपने कब्जे में ले लिया है और उसका इलाज किया जा रहा है. (Ibex found injured on Tandi bridge)

स्थानीय निवासी मंगलचंद, गणेश व टशी का कहना है कि स्थानीय लोगों को तांदी पुल पर ही आईबेक्स घायल अवस्था में मिला था. जो चोट लगने के कारण चल भी नहीं पा रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आइबेक्स को पकड़ लिया और वन विभाग तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आईबेक्स को कर्मचारियों के हवाले कर दिया. (Ibex Found Injured In Tandi)

वहीं, पशुपालन विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची और अब घायल आइबेक्स का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ियों पर बर्फबारी के चलते अब भोजन की तलाश में जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि यह एक पहाड़ी से नीचे गिरा हो और जिसके चलते इसे चोट आई हो. अब पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इसका इलाज किया जा रहा है और इलाज के बाद आइबेक्स को दोबारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन बाजार में तीन विभागों की संयुक्त छापामारी, दुकानों पर काम करते मिले इतने बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details