ETV Bharat / state

नाहन बाजार में तीन विभागों की संयुक्त छापामारी, दुकानों पर काम करते मिले इतने बच्चे

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:56 PM IST

नाहन के मुख्य बाजार में चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग व पुलिस विभाग ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु के काम करते हुए 3 बच्चे मिले. जिनकी चाइल्ड लाइन टीम ने काउंसलिंग की. पढ़ें पूरी खबर...(labour department raid in Nahan) (childline raid in Nahan)

Raids of labour department in Nahan
Raids of labour department in Nahan

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजार में तीन विभागों की संयुक्त टीम ने छापामारी कर दुकानों पर काम कर रहे बच्चों को लेकर औचक निरीक्षण किया. चाइल्ड लाइन की टीम ने श्रम निरीक्षक विवेक, पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ नाहन बाजार का जायजा लिया. इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु के काम करते हुए 3 बच्चे मिले. जिनकी चाइल्ड लाइन टीम ने काउंसलिंग की. (labour department raid in Nahan)

इस दौरान दुकानों व ढाबों पर रेकी की गई. टीम को 18 वर्ष से कम आयु के तीन बच्चे दुकानों पर काम करते हुए मिले. टीम ने इन बच्चों की काउंसलिंग की. साथ ही बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए. टीम ने दुकान मालिकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से काम नहीं करवा सकते. नियमों के मुताबिक ऐसा करने पर 20000 से 50000 तक का जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है. (childline raid in Nahan)

वहीं, 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को कानून के मुताबिक काम करवा सकते हैं. इसमें बच्चे को निर्धारित वेतन दिया जाना चाहिए. काम करने का भी समय निर्धारित होना चाहिए. साथ ही बच्चा पढ़ाई में भी संलग्न होना चाहिए. नाहन बाजार में काम करते मिले तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है, ताकि भविष्य को देख कर उचित काउंसलिंग कर बच्चों को पढ़ाई की तरफ भी अग्रसर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे कुल्लू के 2 छात्र, जनवरी में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होगी प्रतियोगिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.