हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Kullu: दो मामलों में तीन किलो 857 ग्राम चरस बरामद, दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2022, 6:33 PM IST

कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों के गिरफ्तार (Kullu police caught charas) किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कुल तीन किलो 857 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस ने पकड़ी चरस की खेप
कुल्लू पुलिस ने पकड़ी चरस की खेप

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों के गिरफ्तार किया (Kullu police caught charas) है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. (charas recovered in kullu).

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम मणिकर्ण घाटी (Kullu police caught charas in Manikaran) के बराधा में नाके पर मौजूद थी. उसी दौरान कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी धर्म चन्द, निवासी गांव कशादा, डॉ. बराधा तह. भूंतर, जिला कुल्लू, उम्र 32 साल के कब्जे से 3 किलो 616 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने सरवरी में एक टी स्टॉल में दबिश (police caught charas in sarvari of kullu) दी. जहां टी स्टॉल संचालक के कब्जे से 241 ग्राम चरस बरामद की गई है.

टी- स्टॉल संचालक की पाहचान रोहित भोला, निवासी अम्बाला, हरियाणा के रूम में हुई है. जो अभी हनुमानी बाग में किराए के मकान में रहता था. SSP कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कड़ी नजर है और आए दिन नशा तस्करों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऊना: शिक्षिका ने 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की पिटाई, बाद में माफी मांग कर जान छुड़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details