हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सरवरी में लिफ्ट के साथ सुल्तानपुर के लिए ओवरहेड ब्रिज बनाने की मांग

By

Published : Jun 3, 2020, 3:37 PM IST

कुल्लू के शीशा माटी चौक पर बीते दिनों वन मंत्री ने सब-वे निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरवरी में लिफ्ट व सुल्तानपुर के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण की सरकार से मांग रखी है.

lift and over head bridge in Sarwari
सरवरी में लिफ्ट और ओवर ब्रिज

कुल्लू: जिला कुल्लू के शीशा माटी चौक पर बीते दिनों वन मंत्री ने सब-वे निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरवरी में लिफ्ट व सुल्तानपुर के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण की सरकार से मांग रखी है.

कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सब-वे, सरवरी में लिफ्ट का निर्माण व सुल्तानपुर जाने के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के तहत सरकार के सामने रखा था.

इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया था, लेकिन उस समय इन तीनों ही परियोजनाओं को निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं बताया गया था. उन्होंने कहा कि आज सब-वे का निर्माण शुरू किया जा चुका है. ऐसे में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सरवरी में लिफ्ट का निर्माण व सुल्तानपुर जाने के लिए ओवरहेड ब्रिज का काम भी शुरू किया जाना चाहिए.

वीडियो

महेश्वर सिंह ने कहा कि जब उन्होंने इन दो परियोजनाओं के निर्माण में खर्च होने वाले राशि के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्हें इन दोनों योजनाओं का पैसा डाइवर्ट करने की बात पता चली. दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य का पैसा ऐसी जगह पर लगाया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. वहीं, ये दोनों ही परियोजनाएं कुल्लू शहर के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सरवरी में लिफ्ट और सुल्तानपुर जाने के लिए ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए प्रशासन को निर्देश दें, ताकि अमृत योजना के तहत इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का कार्य किया जा सके.

गौर रहे कि सरवरी में लिफ्ट के लगने से लोगों को ढालपुर पहुंचने में आसानी होगी. वहीं, सुल्तानपुर के लिए भी ओवरहेड ब्रिज बनने से सड़क दुर्घटना का खतरा कम होगा.

ये भी पढ़ें:मंत्री गोविंद सिंह ने किया भूमिगत मार्ग का भूमिपूजन, लोगों को आने जाने में नहीं होगी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details