ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ने किया भूमिगत मार्ग का भूमिपूजन, लोगों को आने जाने में नहीं होगी परेशानी

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 5:55 PM IST

कुल्लू के रथ मैदान से लोअर ढालपुर के लिए भूमिगत पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे अब लोगों की आवाजाही को काफी सुगमता मिलेगी.

Subway construction
भूमिगत मार्ग का निर्माण

कुल्लू: वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के रथ मैदान से लोअर ढालपुर के लिए भूमिगत रास्ते के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. नगर परिषद कुल्लू द्वारा बनाए जा रहे इस पथ के निर्माण पर 55 लाख रुपये की लागत आएगी.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्य सड़क के नीचे से निर्मित किए जाने वाले इस पथ के लिए लंबे समय से लोगों की मांग थी जो अब जल्द ही पूरी होने जा रही है. शहर में वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही के चलते पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क को पार करने के लिए काफी देर तक खड़ा रहना पड़ता था और दुर्घटना का भी खतरा बना रहता था.

वीडियो.

मंत्री ने कहा कि ढालपुर व्यस्त बाजार होने के कारण यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. इसके अलावा मुख्य बस अड्डे के लिए भी यहीं से रास्ता होने के कारण लोगों की भीड़ बनी रहती है. भूमिगत पथ के बनने से यातायात के जाम से भी सुविधा मिलेगी. वहीं, लोगों को सुरक्षित आने-जाने की सुविधा भी होगी.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मजदूरों की कमी को लेकर ठेकेदारों को दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. पैदल भूमिगत मार्ग बनने से यहां लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी. नगर परिषद कुल्लू की ओर से अमृत योजना इस भूमिगत पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे अब लोगों की आवाजाही को काफी सुगमता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.