हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जिला कुल्लू में कोविशील्ड व कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का स्टॉक खत्म, 42 फीसदी लोगों को ही लगी वैक्सीन की बूस्टर डोज

By

Published : Dec 25, 2022, 2:50 PM IST

कुल्लू जिले में वैक्सीन अभियान को ब्रेक लग गई है. लोग वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंच रहे हैं तो वहां पर उन्हें वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने का हवाला देकर वापस भेजा जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन भी अब मात्र 2770 ही शेष बची है. (Vaccine booster dose in Kullu )

Vaccine booster dose in Kullu
Vaccine booster dose in Kullu

कुल्लू:कुल्लू जिले में कोविशील्ड व कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का स्टॉक बिल्कुल खत्म हो गया है जिसके चलते जिले में वैक्सीन अभियान को ब्रेक लग गई है. हालात यह है कि आशावर्कर की ओर से लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए फोन के माध्यम से जानकारी देकर अस्पताल बुलाया जा रहा है. लेकिन जब लोग वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंच रहे हैं तो वहां पर उन्हें वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने का हवाला देकर वापस भेजा जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पास कोवैक्सीन भी अब मात्र 2770 ही शेष बची है. (Vaccine booster dose in Kullu)

कुल्लू जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 368410 लोगों को कोविशील्ड की पहली, 344705 दूसरी जबकि 135482 लोगों को ही सतर्कता डोज लगी है. जिले में मात्र 39 फीसदी लोगों ने ही सतर्कता वैक्सीन लगाई है. इसके अलावा 15 से 18 और उससे अधिक आयु वर्ग के 27527 युवाओं को कोवैक्सीन की पहली व 25584 को दूसरा टीका लगा है. 92.9 फीसदी युवाओं को पहला व दूसरा टीका लगा है जबकि इस आयुवर्ग के 1241 युवाओं को ही सतर्कता डोज लग पाई है. (Vaccine stock runs out in Kullu)

जिला में 15 से 18 और उससे अधिक आयु वर्ग के कुल 4.9 युवाओं को सतर्कता डोज लगी है. वहीं, 12 से 14 आयुवर्ग के किशोरों को कॉर्बेवैक्स 18072 को पहली, 16198 को दूसरी और कुल 80.6 फीसद जबकि इनमें से 294 को सतर्कता डोज लगी है. जिले में 12 साल के किशोर से लेकर युवाओं व बुजुर्गों में कुल 386488 को कोरोना की दूसरी डोज लगी है जिनमें 249469 को अभी तक सतर्कता डोज नहीं लगी है. विभाग के पास कोविशील्ड व कॉर्बेवैक्स का स्टॉक खत्म हो गया है, इसके बारे में उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी गई है. शेष बचे हुए लोगों को भी शीघ्र बूस्टर डोज लगाई जाएगी. मंगलवार को कुल्लू कॉलेज में कोवैक्सीन लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पर्यटकों से गुलजार हुई मनाली, 31 दिसंबर तक सभी होटल पैक, कारोबारियों के खिले चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details