हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

kinnaur Landslide: CM ने किया घटनास्थल का दौरा, मृतकों के परिजनों को 4 लाख देगी हिमाचल सरकार

By

Published : Aug 12, 2021, 2:49 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:51 PM IST

किन्नौर लैंडस्लाइड में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार के तौर पर राहत राशि देने की घोषणा भी की गई है.

himachal government announces compensation
मृतकों के परिजनों को 4 लाख देगी हिमाचल सरकार.

किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसारी में बुधवार को हुए लैंडस्लाइड में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर अभी भी एचआरटीसी की एक बस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वीरवार को बस के सवारियों में से 4 लोगों की डेड बॉडी बरामद की गई है. वहीं, घटनास्थल का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौरा किया और रेस्क्यू टीम का हौसला अफजाई भी की.

साथ ही पीड़ित परिवारों से भी सीएम ने बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर जिले में इस वर्ष लगातार दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ है, जो दुखद घटना है. उन्होंने निगुलसारी घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार के तौर पर राहत राशि देने की घोषणा भी की है.

वीडियो.

सीएम ने इस घटना में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम सुबह छह बजे से लगातार रेस्क्यू का काम कर रही है. पहाड़ों से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में टीम जान जोखिम में डालकर भी रेस्क्यू कर रही है.

बता दें कि बुधवार से लगातार रेस्क्यू का काम जारी है. कुल 26 लोगों का अभी तक रेस्क्यू किया गया है. वीरवार को 4 और लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. अभी भी घटनास्थल पर 15 के आसपास लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे CM जयराम

Last Updated :Aug 12, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details