हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल का सीएम ने किया शुभारंभ, कोरोना मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

By

Published : May 24, 2021, 3:20 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:45 PM IST

पालमपुर के मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर का शुभारंभ शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से किया. 20 दिन में बने मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर में 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और सोमवार को 64 बिस्तरों के ब्लॉक को तैयार कर शुरू किया गया है. मेक शिफ्ट अस्पताल में 7 डॉक्टर, 1 मेडिकल स्पेशलिस्ट, 60 स्टाफ नर्स, 30 वार्ड ब्वाय, 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर और हाउस किपिंग स्टाफ लगाया गया और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा.

palampur latest news, पालमपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

पालमपुर/कांगड़ा: पालमपुर के मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर का शुभारंभ शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से किया. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी मौजूद रहे, जबकि माननीय विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, सांसद किशन कपूर परौर में विशेष रूप से उपस्थित रहे.

20 दिन में बने मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर में 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और आज 64 बिस्तरों के ब्लॉक को तैयार कर शुरू किया गया है. मेक शिफ्ट अस्पताल में 7 डॉक्टर, 1 मेडिकल स्पेशलिस्ट, 60 स्टाफ नर्स, 30 वार्ड ब्वाय, 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर और हाउस किपिंग स्टाफ लगाया गया और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा.

वीडियो.

कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने सहित मेकशिफ्ट अस्पतालों का निर्माण भी कर रही है. उसी के तहत आज मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर का शुभारंभ किया गया है और कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल तरीके से शिमला से मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर शुभारंभ किया है. परमार ने कहा कि बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला में बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए परौर में मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण किया है. जहां संक्रमित लोगों का उपचार होगा.

64 बिस्तरों के ब्लॉक को तैयार कर शुरू कर दिया गया

उन्होंने कहा कि यहां 256 बिस्तरों की उपलब्धता होगी और आज 64 बिस्तरों के ब्लॉक को तैयार कर शुरू कर दिया गया है व भविष्य में अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो इसकी संख्या को भी एक हजार तक बढ़ाया जाएगा.

शब्द कीर्तन का प्रावधान

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेक शिफ्ट अस्पताल में जो आगे ब्लॉक बनेंगे उनके लिए एलएडी, कॉफी मशीन, वॉटर डिस्पेंशर अपनी और से देंगे. उन्होंने कहा कि जब कोरोना मरीज अस्पताल में आता है वह काफी तनाव में रहता है. मरीजों के तनाव को दूर करने के लिए शब्द कीर्तन का प्रावधान किया गया है. यहां पर सीसीटीवी कैमरे, एलएडी, वॉटर डिस्पेंशर , वाइफाई और इंटरकॉम का प्रबंधन किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में अब तक किए जा चुके हैं 2753 चालान, कंटेनमेंट जोन में पुलिस की कड़ी निगरानी

Last Updated :May 24, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details