हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

जन आक्रोश रैली में बोले जयराम ठाकुर, जनता को झूठी गारंटियों में फंसाने वाली कांग्रेस का समय पूरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:51 PM IST

BJP Jan Aakrosh Rally: धर्मशाला में बीजेपी की जन आक्रोश रैली के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियों से लोगों को ठगा और कोई काम नहीं किया. पढ़ें पूरी खबर...

Leader of Opposition Jairam Thakur
धर्मशाला में बीजेपी की जन आक्रोश रैली

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

धर्मशाला: भाजपा का धर्मशाला में जन आक्रोश प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रैली के बाद सभा को भी संबोधित किया. जिसमें मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांगड़ा-चंबा प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष विपन परमार सहित भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री-विधायक व पदाधिकारी विशेष मौजूद रहे हैं. इस मौके पर मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुछ तो गलत हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में लोग बड़ी संख्या में सड़क उतर रहे हैं.

'गारंटियों से लोगों को ठगा': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 11 दिसंबर को जश्न में कुर्सियां खाली हो रही थी, लेकिन 18 को जोश-जनून के साथ पहुंचे हैं, तिल धरने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को अंदाजा लग गया कि आने वाला वक्त उनके लिए खराब है. कांग्रेस नेताओं ने भी माना है कि काम कोई हुआ नहीं, बस सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके जश्न मनाया. प्रियंका-राहुल झूठे जश्न मनाने के लिए नहीं पहुंचे, शिमला होते हुए भी मुखर गई. 1500 चले हुए संस्थानों को बंद कर दिया, त्रासदी से पीड़ित लोगों, गारंटियों से लोगों को ठगा और कोई काम नहीं किया क्या उस बात का जश्न मनाया जा रहा है.

लोन की बात पर पूर्व सीएम ने कहा कि लोन लेने की बात कर रहे है, लेकिन कांग्रेस भी नो डियूज सर्टिफिकेट देकर नहीं गई थी. 50 हजार करोड़ का ऋण छोड़कर गए थे, और राग अलाप के बाद फिर से लोन ले रहे हैं खुद ही. जयराम ठाकुर ने कहा सीपीएस, ओएसडी व मित्रों से पड़ भरे जा रहे हैं. एक साल में 14 हजार करोड़ लोन ले लिया है और गारंटियों का कोई अता पता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास भ्रष्टाचार के पैसे मिल रहे हैं, जबकि सरकार में हो तो करोड़ों के घोटाले सामने आते हैं. एक साल में कांग्रेस ने एक मंत्री दिया था, भाजपा के कांगड़ा में चार मंत्री थे. उन्होंने कहा कि ये अधूरा हिस्सा है, जबकि मंडी को भी अधूरा छोड़ा गया है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि अन्य राज्यों के परिणामों ने कांग्रेस को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों व विकास पर तीन बड़े राज्यों में सरकार बनी, जबकि कांग्रेस की गारंटियां छत्तीसगढ़ से निकलकर वहीं, दफन हो गई. पूर्व सीएम ने कहा कि 2024 में तीसरी बार मोदी को पीएम बनाना है. एक दशक पूरा किया है, अब दूसरा दशक भी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के शोर में कांग्रेस सरकार हिल जाएगी.

'जनता सरकार के खिलाफ हो गई है': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल में आक्रोशित जनता के शोर से सरकार हिल जाएगी. रैली में जो जनता का ताप दिखा है, यह ताप सत्र के दौरान भी सरकार को याद रहेगा. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सरकार के एक वर्ष के जश्न में कुर्सियां खाली थी और आज 18 दिसंबर को कचेहरी में तिल धरने को भी जगह नहीं है. कुछ तो प्रदेश में गलत हुआ है, तभी एक साल बाद ही जनता सरकार के खिलाफ हो गई है.

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आक्रोश दिवस की कड़ी में सिरमौर से लेकर धर्मशाला तक 11 रैलियों के बाद आज बड़ा जन आक्रोश सड़कों में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि लोग रैली में सरकार के खिलाफ सरकार को बदलने के लिए पहुंचे हैं. सरकार ने 11 दिंसबर को धर्मशाला में एक साल जश्न मनाया, भाजपा नेता पूछा क्यों मनाया तो कहा कि एक साल कांग्रेस सरकार चली तो जश्न मनाया, लेकिन आम जनता को क्या मिला? 22 लाख बहनों महिलाओं को पैसे देने थे, जोकि चार हजार करोड़ एक साल का बनता है, जोकि पांच में 20 हजार करोड़ बनता है.

भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पांच लाख बेरोजगार को रोजगार देने की बात कहकर युवाओं को ठगा है. दूध-गोबर के नाम पर लोगों को ठगा है, बिजली को 300 यूनिट का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में विकास कार्य केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहें हैं. जिसमें उन्होंने हाइवे से लेकर सभी योजनाओं के नाम गिनाए. वहीं कांग्रेस पर सभी कार्यालय, संस्थान व काम बंद करवा दिए. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा के बाद जश्न मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में APL परिवारों को डिपुओं में महंगी मिलेगी चीनी, जानें नए दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details