हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Sujanpur Holi Festival 2023:पंजाबी गायक शिवजोत ने मचाया धमाल, आज महिला स्पेशल होगी सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Mar 8, 2023, 9:22 AM IST

सुजानपुर मेले में कलाकारों ने बांधा समां

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर का आज समापन होगा.आज महिला दिवस होने के चलते सांस्कृतिक संध्या महिला स्पेशल होगी. वहीं, आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मेले का समापन करेंगे. बता दें कि 5 मार्च को मेले का शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह ने किया था. (Sujanpur Holi Festival 2023 )

हमीरपुर:राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2023 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक शिवजोत ने खूब धमाल मचाया. पंजाबी और बॉलीवुड सॉन्ग पर उन्होंने लोगों को खूब नचाया.तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. परंपरा के अनुसार उन्होंने दीप दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.होली उत्सव आयोजन समिति की अध्यक्ष एवं उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया.

सुजानपुर मेले में कलाकारों ने बांधा समां

गीतों पर थिरकता रहा सुजानपुर:तीसरी सांस्कृतिक संध्या मशहूर पंजाबी गायक शिवजोत और जाने-माने गायक राजीव थापा के नाम रही. रात 9 बजे के करीब मशहूर पंजाबी गायक शिवजोत मंच पर पहुंचे और शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. इनके अलावा मनोज कुमार, एसी भारद्वाज, अमित मित्तू, अशोक कुमार और रमेश रांगड़ा सहित हिमाचल प्रदेश के कई नामी लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा.

आज महिला स्पेशल होगा कार्यक्रम:गौरतलब है कि राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 5 से 8 मार्च यानी आज तक मनाया जा रहा है. 5 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मेले का आगाज किया था. आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मेले का समापन करेंगे. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या महिला दिवस स्पेशल होगी. इस दौरान सभी महिला कलाकार स्टार नाइट में अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी. पंजाबी गायक मन्नत नूर सांस्कृतिक संध्या की स्टार कलाकार होंगी. बता दें कि सुजानपुर होली उत्सव से दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रदेश सहित आसपास के पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Sujanpur Holi Festival: दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पहाड़ी नाइट में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details