हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal statehood day 2023: हमीरपुर में बारिश के बीच मनेगा 53 वां पूर्ण राज्यत्व दिवस

By

Published : Jan 25, 2023, 8:56 AM IST

Himachal statehood day 2023
Himachal statehood day 2023

हिमाचल आज अपना 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस धूमधाम से मना रहा है. हमीरपुर में रात से बारिश हो रही है. सीएम सुखविंदर सिंह देर रात को दिल्ली से वापस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए हैं. बरसात अगर तेज हुई तो कई कार्यक्रमों का आयोजन प्रशासन टाउन हॉल में करेगा. (Himachal statehood day 2023)

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस उपलक्ष्य पर कुछ समय बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मैदान पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे.

हिमाचल लोक संस्कृति की झलक दिखेगी:उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी उपायुक्त ने बताया कि परेड के बाद लगभग एक दर्जन विभाग झांकियों के माध्यम से अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की शानदार झलक पेश करेंगे.समारोह में विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल और संस्थाओं के कलाकार लोक संस्कृति की झलक भी दिखाएंगे.

डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री होंगे शामिल:उपायुक्त ने बताया कि हमीरपुर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, मुख्य संसदीय सचिव, कई विधायक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बारिश को लेकर भी तैयारियां:आज मौसम खराब रहने की स्थिती में वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है.उपायुक्त ने बताया कि आयोजन स्थल पर सभी लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई और वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. बारिश होने की स्थिति में परेड और झांकियों के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए टाउन हॉल में भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं.

सीएम ने दी शुभकामनाएं:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व का उत्सव मनाते हुए हम अपने वीर नायकों, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली महान विभूतियों को याद करते हैं.

ये भी पढ़ें : Himachal statehood day 2023: एप्पल स्टेट हिमाचल के 53 साल पूरे, 'रॉयल' से रॉयल बनने तक का कुछ ऐसा रहा सफर

ये भी पढ़ें :Himachal Statehood Day: 28 रियासतों के राजाओं ने छोड़ा था शासन, जानें हिमाचल के नामकरण की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details