हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'कौल सिंह मंडी में चाहते थे AIIMS, बाली कांगड़ा तो धूमल लाना चाहते थे हमीरपुर, लेकिन बिलासपुर एम्स वीरभद्र की देन'

By

Published : Oct 7, 2022, 6:14 PM IST

बिलासपुर एम्स का असली श्रेय वीरभद्र सिंह को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही बिलासपुर में एम्स का सपना देखा था. कांग्रेस के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर मंडी, तो स्व. जीएस बाली कांगड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर ले जाना चाहते थे. लेकिन आज एम्स बिलासपुर में बनकर तैयार (Ramlal Thakur on AIIMS Bilaspur) है, जो सिर्फ स्व. वीरभद्र सिंह की देन है. ये पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर ने शुक्रवार को बिलासपुर में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

बिलासपुर एम्स पर रामलाल ठाकुर
बिलासपुर एम्स पर रामलाल ठाकुर

बिलासपुर:बिलासपुर एम्स को कांग्रेस के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर मंडी, तो स्व. जीएस बाली कांगड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर ले जाना चाहते थे. लेकिन बिलासपुर एम्स का सपना (AIIMS Bilaspur Himachal) स्व. वीरभद्र सिंह का था और आज ये सपना उन्हीं के चलते पूरा हुआ है. आज भाजपा एम्स का श्रेय लेने में लगी हुई है, लेकिन इसका असली श्रेय वीरभद्र सिंह को जाता है. यह बात पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर (Naina Devi MLA Ramlal Thakur) ने शुक्रवार को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान (Ramlal Thakur on AIIMS Bilaspur) कही.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बिलासपुर में आकर यहां पर सिर्फ देवी देवताओं को प्रणाम कर वापस निकल (PM Modi Himachal tour) गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर हिमाचल के देवी देवताओं को प्रणाम करना ही था तो दिल्ली से ही कर देते. प्रधानमंत्री को हिमाचल आने की कोई जरूरत नहीं थी. क्योंकि उनके स्वागत के लिए भाजपा ने हजारों करोड़ों रुपए सरकार खजाने से खर्च किए, जो जनता का पैसा था. उन्होंने कहा कि एम्स (AIIMS Bilaspur inauguration) का नाम लेकर प्रधानमंत्री बिलासपुर में भाजपा की रैली कर गए.

विधायक रामलाल ठाकुर.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में अन्य जगहों पर भी प्रधानमंत्री की रैली होने जा रही है. जिस पर प्रदेश सरकार सरकारी खजाने से पैसा लूटा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस सारे मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जाए, क्योंकि भाजपा सरकारी खर्चे पर अपनी रैलियां कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सभी रैलियां हिमाचल में समाप्त हो जाएंगी, उसके बाद ही चुनाव आचार संहिता को लागू किया जाएगा. ऐसे में इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए.

उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू की (Model code of conduct in Himachal) जाए, ताकि सरकारी खर्चे पर भोझ कम हो. उन्होंने जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर एम्स का शुभारंभ करने आ रहे थे, उस दिन सुबह ही उन्हें निमंत्रण दिया गया. जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में ही एम्स का शुभारंभ हुआ और उन्हें समय रहते निमंत्रण नहीं दिया गया. जो प्रशासनिक अपराधियों की लापरवाही को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस रैली से हिमाचल पथ परिवहन निगम पूरी तरीके से कर्ज में डूब (PM Modi rally in Bilaspur) गया है. प्रधानमंत्री की रैली की वजह से हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि रैली को लेकर हजारों एचआरटीसी बसें बिलासपुर भेज दी गईं थीं. जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना (Ramlal Thakur on PM Modi) पड़ा.

ये भी पढ़ें:आश्रय ने कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहा कि मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं आश्रय शर्मा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details